हमारा नेता केस हो..सोनू सूद जैसा हो..लोगों ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) ने जिस तरह से प्रवासी मजदूरों की मदद की है, वह वाकई काबिले तारीफ है. लॉक डाउन के बाद से परेशानी का सामना कर रहे प्रवासियों को घर भेजने के लिए सोनू ने जिम्मेदारी ली और कई हजार मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। यही नहीं वह मुंबई के साथ ही कई अन्य शहरों में फंसे लोगों की मदद भी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों ने उनको नेता बनाने की मांग कर दी है. जाहिर है सोशल मीडिया पर लोग कभी सोनू को मंत्री (leader is Like sonu sood) बनाने की मांग उठाते हैं तो कभी उनके नाम केयर फंड बनाने की मांग।

इसी बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद की और कहा की, हमारा नेता सोनू सूद जैसा हो. लगातार लोग सोशल मीडिया पर सोनू को बड़ी बड़ी उपाधि दे रहे हैं.

लोगों ने कहा हमारा नेता सोनू सूद जैसा हो

मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद दिन रात प्रवासियों को उनके घर तक भेजने के काम कर रहे हैं. मुंबई के साथ ही अब उन्होंने तो केरल, यूपी, राजस्थान समेत अन्य शहरों में फंसे लोगों की भी मदद करना शुरू कर दिया है. इसी बीच लोग लगातार उनकी सराहना करा नहीं भूल रहे हैं. आम लोगो के साथ ही बड़े बड़े राजनेता और लोग उनके काम को देखकर गदगद हो उठे हैं.

इसी बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें देश का असली नायक बता दिया। तो वहीं कुछ ने कहा कि, नेता सोनू सूद जैसा होना चाहिए। एक यूजर ने आवाज बुलंद करते हुए कहा- हमारा नेता कैसा हो सोनू सूद जैसा हो. वह आगे लिखता है इस बार नेता (People should elect Leader like sonu) चुनना सोनू जैसा.. न कि सनी देओल, गौतम गंभीर और हंस राज जैसा..” वहीं अब यह सारे ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment