बिहार चुनाव: अपनी विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे मंत्री पर लोगों ने फेंका गोबर, हुई छी’छालेदर..

बिहार में इन दिनों चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी पार्टी के नेता जनता के बीच जा जाकर उनका दिल जीतने का काम कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सभाएं कर जनता से बड़े बड़े वायदे किये जा रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच नेताओं को जनता के वि’रोध का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल जो नेता अपने क्षेत्र में काम नहीं कराएं हैं. जनता उनसे परेशान है. ऐसे में अब तक चुनाव प्रचार (People Threw Gobar On Minister) के दौरान कई नेताओं को जनता के विरो’ध का सामना करना पड़ा है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जब मंत्री जी जनता के बीच वोट की अपील करने पहुंचे थे और लोगों ने उनपर गोबर फेंक दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला लखीसराय जिले का बताया जा रहा है. जहां बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को लोगों की नारा’जगी का सामना करना पड़ा है. विजय सिन्हा तरहारी गांव में जनसंपर्क अभियान कर रहे थे. तभी लोगों ने उनकी छी’छाले’दर कर दी और जम’कर गोबर फेंका।

Mantri Ji par logon ne fenka gobar

मंत्री विजय सिन्हा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं. इनके काम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी अ’संतो’ष है. जब मंत्री जी अपने ही इलाके में लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे, तो उनके ऊपर लोगों का गु’स्सा भ’ड़क उठा और लोग उन्हें गांव से ख’दे’ड़ने लगे.

इस घट’ना की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा को लोग अ’पश’ब्द कहते भी कहते सुनाई दिए. मंत्री से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने मंत्री जी पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया.

Bihar me mantri par fenka gobar

इस घ’टना को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा रो’ड़ेबा’जी भी की गई. जब यह घ’टना हुई, इस दौरान उस इलाके में काफी अफ’रा-तफ’री मच गई. मंत्री जी को गांव से जाना पड़ा.

बताया जा रहा है कि जो समर्थक उनके साथ पहुंचे थे, उनकी मदद से जैसे-तैसे कर मंत्री जी को इस भी’ड़ से निकाला गया. इस संबं’ध में जब मंत्री जी से पूछा गया तो उन्होंने विपक्ष के माथे पर ठी’करा फो’ड़ते हुए कहा कि यह उनकी सा’जिश है.

Leave a Comment