अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन की एजेंसी ने PM मोदी को बताया लोकप्रिय नेता, जमकर की सराहना..

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona pandemic) का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका और इटली जैसे बड़े देशों में हालात काफी डराने वाले नजर आ रहे हैं. इसी बीच भारत में कोरोना से लड़ने के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं उसकी देश के लोगों के साथ ही दुनिया भर में सराहना की जा रही है. इस कड़ी में अब ब्रिटेन की एक सर्वे एजेंसी ने भी लोगों की राय के आधार पर पीएम मोदी (PM Modi) को दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय (Modi Most Popular Leader) नेता बताया है.

जाहिर है इससे पहले भी कई बार अन्य देशों के लोग और एजेंसियां यह कह चुकी हैं कि, भारत में पीएम मोदी कोरोना की जंग से लड़ने में काफी कारगर साबित होंगे। उनके द्वारा लिए जा रहे फैसले काफी अच्छे नतीजे देने वाले हैं.

अमेरिका और फ्रांस को पछाड़ दुनिया के दूसरे सबसे लोक्रपिय नेता बने नरेंद्र मोदी

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में कोरोना के रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जो कदम उठाये गए उसकी हर किसी ने सराहना की. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी पीएम मोदी के कामों की सराहना कर चुके हैं. इसी बीच अब एक और दिलचस्प खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की नामी पोलिंग एजेंसी ने कोरोना से निपटने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय नेता करार दिया है. YouGov नाम की इस पोलिंग एजेंसी ने कहा है कि वियतनाम के राष्ट्रपति गुएन फू त्रोंग के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से निपटने के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. ऐसे में अब पीएम मोदी का दबदबा न सिर्फ भारत में नजर आ रहा है बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों में नाम गूँज रहा है.

बताया जा रहा है कि, यह रिपोर्ट लोगों के सवाल पर आधारित थी जिसमे लोगों ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इस महामारी से निपटने में कारगर बताया है. सभी ने उनपर विश्वास भी जताया है. वहीं इस पोल में अमेरिका और फ्रांस भी भारत से पीछे रह गए हैं और ट्रंप एक बार फिर पीएम मोदी से एक कदम पीछे रह गए.

Leave a Comment