जानें उन सीटों का हाल जहां PM मोदी और राहुल ने की थी रैलियां, एक नजर में देखें कौन पड़ा भारी!

बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. लंबी उठा’प’टक के बाद आखिरकार NDA ने बहुमत हासिल कर लिया और इसके साथ ही बढ़त मिलते मिलते महागठबंधन पिछड़ गया. वहीं अब महागठबंधन के नेता कई तरह के आरोप गए रहे हैं आरजेडी से लेकर कांग्रेस तक खुलकर सामने आ गए और चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना कराने की मांग की है. तो वहीं अब हम आपको बताते हैं उन सीटों का क्या नतीजा रहा जहां पीएम मोदी और राहुल गांधी (PM Modi Vs Rahul gandhi) ने रैलियां की थीं.

जाहिर है पीएम मोदी ने बिहार में 12 जगह पर रैलियां की थीं और जनता से एनडीए के नाम पर वोट देने की अपील की थी. वहीं राहुल गांधी ने भी काफी हुं’का’र भरी और कुल 8 रैलियां की थीं. तो अब इन सीटों (PM Modi vs Rahul gandhi in Bihar) के नतीजे भी जानिये क्या रहे.

पीएम मोदी ने 12 जगह की थी रैलियां

PM Modi vs Rahul gandhi in Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 रैलियां की. उन्होंने इस दौरान सासाराम, गया, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे. इन सीटों में 7 जगह एनडीए और पांच जगह महागठबंधन उम्मीदवार को जीत मिली है.

राहुल गांधी ने की थी 8 रैलियां

Rahul takes On BJP over free corona vaccine

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi In Bihar) ने कुल 8 रैलियां की हैं. जिन विधानसभा सीटों के लिए ये रैलियां हुई उनमें 5 पर एनडीए गठबंधन और तीन पर महागठबंधन (कांग्रेस) को जीत मिली है. ऐसे में दोनों नेताओं की रैलियों और नतीजों को देखें तो लगभग यह समांतर ही रहा.

ओवैसी ने भाजपा को जिताने में की मदद

खेल बिगड़ने के बाद कांग्रेस के कई नेता ओवैसी को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि, ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा की मदद की है. कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा- बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए मैं बधाई देता हूं. एक बार फिर औवेसी की AIMIM ने चुनाव ल’ड़ कर भाजपा को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी.

Digvijay angry on owaisi

देखना है वे बिहार में भाजपा व जदयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का. हालांकि एनडीए को 125 सीटें मिल गई हैं. ऐसे में उनको अब किसी और के साथ की जरुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ओवैसी ने 5 सीट जीत कर बिहार में अपनी मजबूती पेश कर दी है.

कांग्रेस का आरोप

चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गिनती के दौरान धा’धं’ली का आरोप लगाया. उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.

surjewala in Bihar results

सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सकरा विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार उमेश राम ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रभारी सुबोध कांत सहाय को बताया कि वो 600 वोट से जीत गए थे पर उन्हें जब’रन क़रीब 1,700 वोट से हार डिक्लेयर कर दिया. क्या यही प्रजातंत्र की कसौटी है?चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नही ले रहा?’

RJD ने भी लगाया आरोप:

उधर RJD ने भी ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि गिनती के दौरान रिटर्निंग ऑफ़िसर ने धां’धली की. पार्टी की दलील है कि जीत के बावजूद उनके उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दिया गया. ट्वीट करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है.

रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लू’ट नहीं चलेगी.’ अब देखना होगा कि, आखिर अब आगे क्या नया देखने को मिलने वाला है.

Leave a Comment