बेबो करीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. लंबे समय बाद वह आमिर खान के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, तो हुईं इसी बीच अब पुलिस को करीना के घर बाहर देखा गया. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी सामने आई जिसके बाद फैन्स हैरान रह गए. अब लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर पुलिस बेबो के घर क्यों गई.
यही नहीं अनन्या पांडे के घर भी पुलिस पहुंची. अब यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बना हुआ है और फैन्स सवाल पूछ रहे. जाहिर है कुछ दिन पहले अभी मुंबई पुलिस को मलाइका अरोड़ा के घर में भी देखा गया था.

वहीं अब शुक्रवार को सैफ अली खान और अनन्या पांडे के घर पर पुलिस पहुंची. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है और फैन्स मामला समझने के लिए प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे पुलिस को दोनों एक्ट्रेस के घर जाते हुए देखा गया. अब वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों के घर के बाहर पुलिस की गाड़ी दिखी और फिर पुलिस वाले उनके घर के अंदर गए.

तो हम आपको बता दें कि, यह कोई हैरान करने वाला मामला नहीं है और फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अभिनेत्री के घर किसी जांच या पूछताछ के लिए नहीं गई. बल्कि वे तो एक इन्विटेशन के चलते दोनों के घर गए हैं.
अब यह इवेंट कौन सा है जिसमे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को इन्विटेशन जा रहा है. इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह इवेंट कब और कहां होने वाला है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/reel/CenWnzZKYwz/?
बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस इसी इवेंट के लिए उन्हें इन्वाइट करने गई थी. इससे पहले मुंबई पुलिस को मलाइका अरोड़ा के घर पर देखा गया था. तब भी पुलिस उन्हें इन्वाइट करने गई थी.
बात करने करीना और अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह च’ड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में हैं. तो उधर अनन्या पांडे अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘ला’इ’गर’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं जिसमे उनके विजय नजर आएंगे. इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है लेकिन यह सबसे पॉपुलर फिल्म है.