बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक तरफ जहां अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. तो वहीं उधर अब उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है. आज इस सिलसिले में सलमान के घर एक टीम पहुंची और अधिकारियों ने सलमान और उनके भाइयों से बात की. दरअसल यह हल’चल तब से शुरू हो गई है जब बीते दिन सलमान के पिता सलीम खान को एक धम’की भरा खत मिला था. इसके बाद से मुंबई पुलिस के हाथ पाव फूले हुए हैं.
वहीं इस खत के बाद सलमान की सुरक्षा भी और क’ड़ी कर दी गई है. अब सलमान अपने स्पेशल बॉडीगार्ड के साथ ही पुलिस सुरक्षा घे’रे में भी चल रहे हैं.

तो आज इस सिलसिले में क्रा’इम ब्रांच के अफसर भी सलमान से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंचे थे. रिपोट्स के मुताबिक, सलमान खान के पिता सलीम खान जब रविवार को सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे.
वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धम’की भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे. यानी खुलेआम एक पत्र के जरिये सलमान खान को धम’की दी गई.

इस बात की जानकारी जैसे ही मुंबई पुलिस को लगी फ़ौरन सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई. अब उनके घर गैलेक्सी अपर्टमेंट के बाहर कई सुरक्षा कर्मी मु’स्तै’द कर दिए गए हैं. खबर के मुताबिक, अब पुलिस ने इस पूरे मामले में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का बयान दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने सलमान खान के दोनों भाइयों सोहेल और अरबाज खान के बयान को भी दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि, अब तक पुलिस की तरफ से इस पूरी घ’ट’ना पर कुल चार लोगों का बयान दर्ज किया है. साथ ही पुलिस हर तरफ से सीसीटीवी फुटेज को खं’गा’ल रही है जिससे पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा सके.
बता दें कि, यह धम’की भरा पत्र सलमान खान के पिता सलीम खान को मिला था. जब वह टहलने के लिए एक पार्क में गए थे. यह खत उसी बेंच पर रखा हुआ था, जहां वह टहलने के बाद बैठा करते हैं. इस खत में सलमान खान का हाल मूसेवाला जैसा कर देने की बात लिखी थी.
इतना ही नहीं, इस खत में G B L B भी लिखा हुआ था. ऐसे में अब पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस लेटर का कोई लिं’क गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से है.
तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी कहा जा रहा है कि, सलमान खान इस धम’की भरे खत के बाद परेशान नहीं हैं. वह अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की टीम के साथ दूसरे शहर रवाना हो सकते हैं. यहां पर सलमान खान पूरे 25 दिनों तक शूटिंग करेंगे.
इसके बाद वह वापस मुंबई आएंगे. यहां आने के बाद सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के शेड्यूल में शामिल हो जाएंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर क्या पुलिस पत्र भेजने वाले का पता लगा पाती है या नहीं.