लॉक डाउन के बीच गाड़ी में श’राब भरकर तस्करी कर रहा था पुलिस कर्मी, चेकिंग के दौरान धराया

लॉक डाउन के बीच जहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जरूतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए तत्पर है. इसी बीच श’राब और गुटखे की तस्करी (Smuggling of Alcohol) करने के भी कई हैरान करने वाले मामले आ रहे हैं. इस कड़ी में अब राजधानी दिल्ली के एक इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक पुलिस कर्मी (Policemen Arrested) को ही श’राब की तस्करी करते पकड़ा गया है. आइये आपको बताते हैं आखिर कहां का है यह पूरा मामला।

राजधानी दिल्ली में पुलिस कर्मी को श’राब की तस्करी करते धरा गया

पिछले कुछ दिनों में कई शहरों से लॉक डाउन के बीच श’राब की तस्करी (Smuggling of Alcohol) करने के मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच अब राजधानी दिल्ली से भी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जी हां एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका और उसकी जांच के दौरान उसमे भारी मात्रा में श’राब मिली।

इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि, कार में सवार लोगों में से एक खुद कांस्टेबल (Policemen arrested) बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर पूछताछ की और कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक रविवार को जहांगीरपुरी इलाके में लॉकडाउन का पालन करते हुए पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी शाम करीब 7:30 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार चार लोग आए. जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में हरियाणा की श’राब मिली. इसके बाद पूछतछ में उसने कबूला कि, वह हरियाणा से शराब लेजाकर बेचने जा रहा था। ऐसे में अब इस मामले के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं कि, आम इंसान के साथ ही अब खुद पुलिस कर्मी भी लॉक डाउन का फायदा उठा कर शराब बेचने में लगे हैं.

Leave a Comment