Salaar Box Office Day 2: प्रभास ने दिखाया अपना बाहुबली अंदाज, 2 दिन में कर ली 200 करोड़ से ज्यादा कमाई

प्रभास ने सालार बनकर धमाल मचा दिया है. जिस दिन का फैन्स बेसब्र से इन्तजार कर रहे थे, वह अब आ गया है और प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर अपना तूफानी प्रदर्शन देकर नए रिकॉर्ड बना दिया. सालार की रिलीज के साथ ही प्रभास के नाम फिर से सबसे बड़ी ओपनिंग देने का रिकॉर्ड आया. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने बम्पर कमाई कर 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. आइये आपको बताते हैं इण्डिया कलेक्शन कितना हौज है और हिंदी में अलग से कितना है.

Salaar Box Office Day 2 भी रहा दमदार

जी हां केजीएफ बनाने के बाद प्रशांत नील ने फिर से अपना धुआंधार प्रदर्शन दिया है. रिलीज से पहले जो क्रेज दर्शकों में नजर आ रहा था, वह रिलीज के बाद भी देखने को मिल रहा है. यही वजह है फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. Salaar Day 1 Collection तो वर्ल्डवाइड 170 करोड़ रुपये हो गया. जिसने हर किसी का दिमाग हिला दिया.

वहीं इण्डिया कलेक्शन के मामले में भी सालार ने पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करते हुए 95 करोड़ के करीब कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट हुई और 56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब रविवार को फिल्म का कलेक्शन फिर से बढ़ सकता है. सालार के प्रति सबसे ज्यादा क्रेज आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में देखने को मिल रहा है. यहाँ पर दो दिन में बहुत बम्पर कमाई हुई है. यह नंबर करीब 85 करोड़ के आसपस हैं. यानी दो दिन में टोटल कमाई आल इण्डिया 148 करोड़ (Salaar India Collection) हुई जिसमे तेलुगु स्टेट से ही अकेले 85 करोड़ (Salaar Telugu Collection) के आस पास बिजनेस हुआ है.

Salaar Hindi Collection कितना हुआ है?

अब बात करें प्रभास और पृत्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार के हिंदी बॉक्स ऑफिस की तो यहाँ भी शानदार बिजनेस हुआ है. जबकि हिंदी में मल्टीप्लेक्स में सालार को काफी कम स्क्रीन मिली हैं. इसके बाद भी पहले दिन फिल्म ने करीब 16 करोड़ और दूसरे दिन भी 11 करोड़ का बिजनेस किया है. यानी अगर सालार सोलो रिलीज होती तो हिंदी में भी यह फिल्म दो दिन में करीब 60-70 करोड़ का बिजनेस करती. जोकि ऐतिहासिक लिस्ट में दर्ज हो जाता.

Leave a Comment