Salaar First Day Collection: प्रभास ने तोडा बाहुबली का रिकॉर्ड! पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

बाहुबली के बाद से प्रभास के फैन्स बड़ी ब्लॉकबस्टर का इंतजार कर रहे थे. वह अब उनकी एक्सपेक्टेशन सालार फिल्म के साथ पूरी हो गई. जिस तरह का धाकड़ अंदाज और दमदार एक्शन फिल्म में था उसके जैसा ही प्रभास की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. फिल्म इतने बड़े लेवल पर पहुँच गई है जिसने बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो आइये आपको बताते हैं सालार फिल्म ने साऊथ, हिंदी और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है.

Salaar First Day Collection ने रचा नया इतिहास

जी हां केजीएफ बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिर से बहुत बड़ा धमाल मचा दिया है. उनकी फिल्म सालार ने पहले ही दिन ऐसा तूफ़ान उठाया है जिसको देखकर बड़े बड़े दिग्गज हिल गए हैं. पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन इतना अधिक हो गया है जिसको सुनकर लोगों की दिमाग की बत्ती जल जा रही है. यह कलेक्शन देखकर किसी को भी यकीं नहीं हो पा रहा है.

सालार ने निजाम यानी आँध्रप्रदेश में ही सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा तमिलनाडु, टेलेनगना, कर्नाटक में भी शानदार बिजनेस किया है. पूरे साऊथ का कलेक्शन करीब 45-50 करोड़ (Salaar Nizam Collecton) बताया जा रहा है. लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 180 करोड़ (Salaar Worldwide Collection) हो गया है. यह नंबर तप बाहुबली, आदिपुरुष, केजीएफ, जवान, पठान से भी ज्यादा है. अब इस आंकड़े के आने के बाद कई लोग सवाल भी उठा रहे. लोग कह रहे यह झूठ है. तो कोई कह रहा प्रभास ने फिर से इतिहास रच दिया है.

Salaar Hindi Collection Day 1

उधर बात करें हिंदी डब्ड वर्जन की तो इसमें भी प्रभास ने शानदार ओपनिंग हासिल की है. सालार का पहले ही दिन का कलेक्शन करीब 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं बाहुबली के बाद से प्रभास को लेकर अभी भी देश दुनिया में एक अलग लेवल का क्रेज है. भले ही उनकी पिछली तीन फ़िल्में कुछ खास नहीं कर पाई थीं. लेकिन अब सालार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और फिर से वह नंबर वन बन गए.

Leave a Comment