प्रभास की स्बसे बड़ी फिल्म Salaar का हर कोई इन्तजार कर रहा है. उन फैन्स अब इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए हैं, जाहिर है उनकी पिछली तीन बड़ी फ़िल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और एक तो फ्लॉप रही थीं. तो अब सालार का हर कोई इन्तजार कर रहा है. लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर बार बार पोस्टपोन होने जैसी खबरें सामने आ जाती हैं. लेकिन अब जल्द ही Salaar Trailer दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
Salaar Trailer कब रिलीज होगा?
केजीएफ बनाने वाला प्रोडक्शन हॉउस और डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म Salaar जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. लेकिन इस बार जब फिल्म रिलीज हो रही है तो उनके सामने बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म Dunki भी है. ऐसे में अब देखना होगा हिंदी दर्शकों का प्यार किस फिल्म को ज्यादा मिलता है. लेकिन इस बीच अब सारे कयास और चर्चाओं का खंडन हो गया है.
जी हां Salaar Trailer रिलीज डेट के साथ ही फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर का खंडन हो गया. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा की फिल्म पोस्टपोन नहीं हुई है.. जल्द ही दर्शकों को Salaar Trailer देखने को मिलने वाला है. फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज होगा. इसी दिन रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म Animal थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
PRABHAS: ‘SALAAR’ NO POSTPONEMENT… TRAILER ON 1 DEC… #Salaar arrives in *cinemas* on 22 Dec 2023 #Christmas2023… Get ready for #SalaarTrailer.#Prabhas #PrithvirajSukumaran #PrashanthNeel #VijayKiragandur pic.twitter.com/L6KhQw8Tzk
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2023
बॉक्स ऑफिस पर होगा Salaar Vs Dunki
लम्बे समय से इस साल रिलीज होने वाली दो सबसे बड़ी फिल्मों के क्लैश को लेकर चर्चा जारी है. तमाम चर्चाओं के बीच अब साफ़ हो गया है कि 22 दिस्मबर को Salaar vs Dunki बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है. अब देखना होगा की हिंदी दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं. एक तरफ प्रभास हैं जिनको एक सुपरहिट का इन्तजार है.
तो दूसरी तरफ बादशाह शाहरुख़ हैं जो दो सुपर ब्लॉकबस्टर देकर भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रच चुके हैं. ऐसे में अब शाहरुख़ का तूफ़ान जो है उसके सामने प्रभास कितनी जोर से टिक्कर खड़े हो पाएंगे यह देखना होगा. फिलहाल Salaar Trailer Date आ गई है और यह तय करेगी की बॉक्स ऑफिस पर इस बार कौन भारी पड़ेगा.