दिसंबर का महीना फिल्म इंडस्ट्री के काफी खास होने वाला है. इसकी शुरुआत जहाँ एनिमल से हुई तो वहीं आखिरी वीक में सालार और डंकी आ रही है. सालार फिल्म का भी दर्शक काफी समय से इन्तजार कर रहे हैं. आज उनके इन्तजार की एक कड़ी खत्म हो जाएगी। दरअसल आज शाम को Salaar Trailer रिलीज होने वाला है. यह तो तय है की फिल्म का ट्रेलर आते ही हर तरफ तूफ़ान उठा देगा. लेकिन देखना दिलचस्प होगा क्या इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे प्रभास या फिर नहीं.
कितने बजे रिलीज होगा Salaar Trailer?
केजीएफ फिल्म बनाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले यंग डायरेक्टर प्रशांत नील अब प्रभास के साथ फिल्म ला रहे हैं. यह फिल्म भी डार्क, रॉ और जबरदस्त इंटेंस नजर आ रही है. प्रभास भी इस तरह के रोल में पहली बार नजर आएंगे, उनकी पिछले तीन बड़ी फ़िल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थीं. ऐसे में उनके फैन्स और खुद उनको भी इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का काफी इंतजार है.
अब मेकर्स आज प्रभास के लाखों फैन्स को खुश करने वाले हैं. जी हां शाम 7:19 पर Salaar Trailer रिलीज होने वाला है. फिल्म का टीजर और पोस्टर आने के बाद से दर्शकों को इसके ट्रेलर का इन्तजार था जो आज खत्म हो जायेगा. ट्रेलर की टाइमिंग के पीछे भी खास वजह बताई जा रही है. अब देखना होगा की आखिर शाम को खास टाईमंग पर ट्रेलर लाने की क्या वजह है. बता दें इससे पहले फिल्म का टीजर भी सुबह सुबह 5:15 रिलीज किया गया था.
SALAAR TRAILER FROM TODAY pic.twitter.com/AZnT0l90Zr
— Salaar (@SalaarTheSaga) November 30, 2023
Salaar Star Cast Or Release Date
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं, तो वहीं उनके साथ सुपरस्टार सूर्या भी दो दो हाथ करते नजर आएंगे. वहीं मीनाक्षी चौधरी. श्रुति हसन और जगपति बाबू के साथ कुछ अन्य एक्टर भी नजर आएंगे. यानी स्टार कास्ट (Salaar Star Cast) भी काफी दमदार है. अब देखना होगा की यह फिल्म क्या फिर से दर्शकों को एंटरटेन करेगी और सरे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी. फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 22 दिसंबर को ही आ रही है जिसके सामने शाहरुख़ खान की Dunki है.