BJP की वर्चुअल रैली पर प्रकाश राज का तंज, कहा-मजदूर पैदल चल रहा और इनका चुनाव प्रचार शुरू..

एक तरफ जहां मजदूरों की परेशानियां (Migrant workers Problem) देखने को मिल रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज होती नजर आ रही हैं. हाल ही में बीजेपी ने बिहार में वर्चुअल रैली (BJP virtual rally) आयोजित की. इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने संबोधित किया। वहीं अब इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. साथ ही बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash raj) ने भी नाराजगी जताते हुए इशारों इशारों में ही भाजपा के इस कार्यक्रम को लेकर नि’शाना साधा है.

प्रकाश राज ने कहा-प्रवासी पैदल जा रहा और इनका चुनाव प्रचार शरू

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash raj) अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करने को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में अब एक बार फिर उन्होंने सरकार पर नि’शाना साधते हुए तंज कसा है। दरअसल प्रकाश ने भाजपा द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल रैली (Prakash raj reacts on BJP Virtual rally) को लेकर सरकार लो आ’ड़े हाथ लिया है. अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘प्रवासी पैदल चल सकते हैं, मध्यमवर्ग शांति से म’र सकता है। अर्थव्यवस्था चौ’पट हो सकती है, लेकिन राजनीतिक दलों ने बिहार में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जबकि गुजरात में विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा रहा है, जो चीज यह अच्छे से कर सकते हैं, वह कर रहे हैं।’

प्रकाश राज ने बिना अमित शाह का नाम लिए हुए उनपर नि’शाना साधा है. जाहिर है हाल ही में बिहार में भाजपा ने एक बड़ी वर्चुअल रैली आयोजित की. इस दौरान 72 हजार LED टीवी लगाई गई जिसके जरिये गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। वहीं अब इसको लेकर विपक्ष भी सरकार की आलोचना कर रहा है और कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी इसमें शामिल हो गए हैं.

Leave a Comment