जिस होटल में होने जा रही परिणीति और राघव की शादी उसका एक रात का किराया 10 लाख है, जाने खास बातें

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. परिणीति और राघव की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह शादी बेहद शहै और भव्य होने जा रही है. बारातियों का स्वागत भी महाराजा स्टाइल में किया जायेगा. जिस पैलेस में परिणीति और राघव की शादी होने जा रही है वह दुनिया के सबसे मशहूर और महंगे होटल में से एक है. आइये आपको बताते हैं इस होटल में 12 घंटे की कीमत कितनी है. साथ ही क्या अन्य खास बात है.

नाव से बारात लेकर जाएंगे राघव

जी हां परिणीति और राघव की शादी की डेट सामने आ गई है. इसके साथ ही अब उस होटल की चर्चा हर तरफ हो रही है जिसमे यह शाही फंक्शन होने वाला है. 24 सितंबर को परिणीति और राघव उदयपुर के ताज पैलेस और लीला पैलेस में शादी करेंगे. इन दोनों पैलेस में ही अन्य कार्य्रकम जिसम शहरा बंधी, चूड़ा रस्म शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि, ताज से निकलकर राघव नाव के जरिये बरात लेकर लीला पैलेस में पहुंचेंगे. इस दौरान लेक में ही नाव को महाराजाओं के स्वागत की तरह सजाया जायेगा, बाराती भी इसी में रहेंगे और कई नाव के जरिये राघव बरात लेकर दुलहनिया लेने पहुंचेंगे. इस लीला पैलेस में कुल 50 रुम हैं. इनमे सबसे महंगा महाराजा सूट और रॉयल सूट है. इसकी एक रात की कीमत ही करीब 10 लाख रुपये पड़ती है. अब आप समझ सकते हैं कि यह शादी कितनी शाही और भव्य होने जा रही है.

दुनिया का तीसरा सबसे मशहूर होटल है Leel palace उदयपुर

वहीं बात करें, होटल ‘द लीला पैलेस’ की तो इस होटल को हाल में सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड सर्वेक्षण- 2023 में तीसरा स्थान मिला है. लीला पैलेस उदयपुर को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ होटलों और भारत के 5 पसंदीदा रिसोर्ट्स की सूची में भी शामिल किया जा चुका है. यह दुनिया के सबसे मशहूर तीन होटल में से एक है. यहां दुनिया भर से बड़े बड़े उद्योगपति और अन्य लोगों आते हैं और उनके बच्चों की शादियां भी हो चुकी हैं. होटल का सबसे कम एक दिन का रेंट 50 हजार रुपये है.

इन होटल्स और रिसोर्ट की लोकेशन, वहां दी जाने वाली सुविधाएं, सर्विस, फूड बेहद आलीशान और भव्य हैं, जो भी एक बार यहाँ ठरता है वह जीवन भर इसे भुला नहीं पाता है. यहाँ पर मेहमानों का भी बेहद भव्य अंदाज में राजाओं की तरह फूल बरसाकर किया जाता है. यह होटल लेक के किनारे बसा है और चारों तरफ की खूबसूरती देखकर आपका दिल यही रह जाता है.

शाही अंदाज में होता है मेहमानों का स्वागत

लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस की खास बात यह है, यहाँ जो भी एक बार रुक जाता है. वह इसे अपने जीवन काल में भुला नहीं पाता है. होटल में आने वाला मेहमान का स्वागत बेहद शाही अंदाज में होता है. पुराने जमाने में राजा-महाराजा का जिस तरह से स्वागत होता था, वैसा अंदाज यहां भी अपना रखा है. गाते हुए कलाकार मेहमानों की अगवानी करते हैं और साथ में फूलों की बरसात भी की जाती है. यह नजारा देखने लायक होता है. अब परिणीति और राघव की शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत भी ऐसा हो होगा.

Leave a Comment