देश के महान यो’द्धा पर बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ एक तरफ रिलीज को तैयार है. तो दूसरी तरफ उसके नाम को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. तो अब फिल्म से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमे बताया गया कि आखिरकार मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया है. जी हां लगातार हो रहे विरोध और उठ रहे सवाल के बाद मेकर्स ने नाम बदलने के फैसला किया है.
अब आपके में आ रहा होगा कि आखिर नया नाम क्या रखा गया है और विरोध कौन जता रहा था. तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर फिल्म के नाम बदलने की मांग कौन कर रहा था.

गौरतलब है कि, यशराज बैनर की यह फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही नाम बदल दिया गया. जाहिर है फिल्म में अक्षय कुमार, सोनू सूद, मानुषी और संजू बाबा जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह काफी चर्चा में है. हालांकि फिल्म में अक्षय द्वारा निभाए गए सम्राट का किरदार लोगों को जम नहीं रहा.

जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि ट्रेलर देखने के बाद से यह तो तय है कि बड़े परदे पर इसका जोर चलेगा.
इसी बीच अब फिल्म का नाम बदलने की खबर सामने आ गई है. आपको बता दें कि, फिल्म के नाम को लेकर जो विरोध कर रहे थे वह कोई और नहीं बल्कि ‘करनी सेना’ है. हाल ही में उन्होंने पत्र भेजकर यशराज से नाम बदलने की मांग की थी.

तो अब मेकर्स की तरफ से राजपूत करणी सेना को पत्र भेजकर नाम बदलने की जानकारी दी. पत्र में लिखा है- “हम, यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और वितरण कंपनियों में से एक रहे हैं.
भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं. हमने भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों का निर्माण किया है और मनोरंजन उद्योग में 50 से अधिक वर्षों से हमारी सद्भावना है।”
यही नहीं पत्र में आगे लिखा गया है- “हम फिल्म के वर्तमान शीर्षक के सं’बं’ध में आपकी शिकायत के बारे में हमें सचेत करने के आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं.
आपको आश्वस्त करते हैं कि हमने किसी भी व्यक्ति (व्यक्तियों) की भावनाओं को आ’हत करने का इरादा नहीं किया है और न ही इसका इरादा है. ” “वास्तव में, हम इस फिल्म के माध्यम से उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं।”
“हमारे बीच कई दौर की चचार्ओं के अनुसार और उठाई गई शिकायत को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का शीर्षक ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में बदल देंगे.” ऐसे में अब जो नए पोस्टर आएंगे और सिनेमा घरों में फिल्म नए नाम के साथ जाएगी. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.