Prithvi Raj New trailer: दमदार आवाज में छाए संजय, सोनू का दिखा जलवा..अक्षय का भी दिखा दम

भारत के महान यो’द्धा और सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है. जाहिर है पहले वाले ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने अक्षय कुमार की काफी आलोचना की थी. लेकिन अब दूसरे ट्रेलर में वह ‘हिंदुस्तान का शेर’ बनकर दहा’ड़ते नजर आ रहे हैं.

इस नए ट्रेलर में दमदार डायलॉग और यु’द्ध भूमी के सीन देखने को मिल रहे हैं. संजू बाबा और सोनू सूद का किरदार काफी दमदार मालुम चल रहा है.

Prithviraj or Sanyogita movie scene

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, संजय दत्त और सोनू सूद अक्षय के किरदार पर भारी पड़ रहे हैं. हालांकि अक्षय का किरदार अपने आप में दमदार है, लेकिन वह इसमें जम नहीं रहे.

बता दें कि, पृथ्वीराज के ट्रेलर का नाम हिंदुस्तान का शेर रखा गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मोहम्मद गौरी दिल्ली में कब्जा करने के लिए योजना बना रहा है.

Akshay in prithviraj role

उधर पृथ्वीराज चौहान अपने दरबार में महिलाओं को सम्मान दे रहे हैं. और सभी से पूछ रहे हैं कि क्या करना चाहिए.

ट्रेलर की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि, पृथ्वीराज अपने सेनापति और सैनिकों के साथ महल में बैठे नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह पूछते हैं- क्या चाहिए.. फिर जवाब आता है यु’द्ध.. इसी बीच संजू बाबा की दमदार आवाज आती है, पृथ्वी.. यु’द्ध.

Akshay or snju baba prithviraj movie

इसके अगले ही पल सीन यु’द्ध क्षेत्र में पहुंच जाता है जहां पृथ्वी और मौहम्मद गौरी की सेना आमने सामने नजर आती है.

उधर सोनू सूद की एंट्री होती है और वह कहते हैं -शौर्य का सूर्य है पृथ्वीराज.. बाकी जब झूठ. ट्रेलर में म्यूजिक इतना शानदार है कि आपके दिल को छू जायेगा और फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए आप बेताब हो जायेंगे.

Prithviraj movie 4 main stars

बैकग्रॉउंड म्यूजिक से लेकर भव्य सेट और दृश्य बहुत ही शानदार ढंग से फिल्माए गए हैं. अब फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों को छूने वाली है. जाहिर है पृथ्वीराज देश के महा यो’द्धा’ओं में से एक हैं जिनके बारे में बचपन से हम लोग पढते आये हैं.

इसके अलावा पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता के बीच शादी के सीन भी दिखाए गए हैं. वहीं तराइन का यु’द्ध, काका कान्हा और चंद्र वरदाई की वीरता भी ट्रेलर में देखने को मिली.

Prithviraj Movie Star cast and 4 roles

बात करें फिल्म के सेट की तो दोनों ट्रेलर में भव्य सेट, शानदार कॉस्ट्यूम देखने को मिले हैं, 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म में महल से लेकर दरबार और बाजार के सेट बनाने में 35 करोड़ रुपए लगे हैं.

इसके अलावा वॉ’र सीक्वेंस की शूटिंग करने में 10 से 12 दिन लगे हैं. यु’द्ध के सारे सीक्वेंस राजस्थान में शूट किए गए हैं. इन सीन में 300 से 400 जूनियर आर्टिस्टों ने काम किया है.

यहां देखें ट्रेलर:

Leave a Comment