प्रियंका चोपड़ा की बहन ने वैक्सीन लगवाने के लिए इस्तेमाल किया फर्जी डॉक्युमेंट? मचा हंगा’मा..

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) की बहन मीरा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार वह किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि वैक्सीन लगवाने को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उनपर आरोप लग रहा है कि, उन्होंने फर्जी डॉक्युमेंट के जरिये वैक्सीन हासिल की. दरअसल यह तब हुआ जब मीरा (priyanka chopra sister) ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. बस फिर क्या था लोगों ने उनके सर्टिफिकेट के अंदर ताका झांकी शुरू की और उन्हें सर्टिफिकेट में हेर’फेर मिल गया. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे.

आपको बता दें कि, इसी सप्ताह मीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थीl इसमें वह वैक्सीन लगवाती नजर आई थी. इसके बाद एक आईडेंटिफिकेशन कार्ड वायरल हुआ था. इसमें उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर बताया गया था. इसपर सियासी हल’चल भी शुरू हो गईl निरंजन दवखरे नामक नेता ने यह आईडी कार्ड सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मामले की जांच करने की मांग की है.

प्रियंका की बहन ने धोखाधड़ी कर लगवाई वैक्सीन?
Image Credit: Google

तो वहीं अब मामले को बढ़ता देख मीरा चोपड़ा (Meera Chopra News) ने अपना एक ब्यान जारी किया है. इसमें उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने वैक्सीन धो’खे से ली है. मीरा चोपड़ा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बहन है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

मीरा लिखती है, ‘हम सभी को वैक्सीनेशन करवाना है और हम सभी ऐसा करने के लिए प्रयासरत हैंl ठीक इसी प्रकार मैंने भी जिन लोगों को मैं जानती हूं, उन लोगों से सहायता लेने की प्रयास किया और 1 महीने के बाद मुझे मेरा रजिस्ट्रेशन मिला हैl’ वह (Priyanka chopra Sister) आगे कहती है, ‘मुझे बस मेरा आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था, जो आधार कार्ड सोशल मीडिया पर घूम रहा है वह मेरा नहीं है.

प्रियंका की बहन ने दी सफाई

आधार कार्ड के जरिए मेरा रजिस्ट्रेशन किया गया है और वहीं मेरा आईडी है. अगर आईडी पर आपका साइन नहीं है तो यह वैध नहीं माना जाता है. मैंने भी वह फ’र्जी आईडी देखा है. जब वह ट्विटर पर आया. मैं ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देती अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं खुद जानना चाहती हूं कि कब और कैसे बनी.’

Leave a Comment