पहली बार मंगलसूत्र पहनने पर प्रियंका को हुआ था अहमियत का अंदाजा, कहा- मुझे पता चली और अब..

देसी गर्ल से लेकर विदेशी गर्ल तक का सफर करने वालीं प्रियंका चोपड़ा अपने नए जीवन को जी रही हैं. निक जोनस से शादी के बाद वह अमेरिका में ही रह रही हैं. वहीं पर दिवाली और होली से लेकर क्रिसमस सरे त्यौहार मनाती हैं. लेकिन उनको भारतीय सरजमीं और यहां के संस्कारों की याद भी आती रहती है.

हाल ही में प्रियंका ने साड़ी में एक खूबसूरत फोटो शेयर की जिसमे उनके मंगलसूत्र को देखकर लोगों की नजरें टिकी रह गई. वहीं अब प्रियंका ने भी एक वीडियो शेयर कर मंगलसूत्र की अहमियत बताई है.

Priyanka chopra Income

गौरतलब है कि, प्रियंका देसी गर्ल वाले अंदाज में अभी भी नजर आती हैं. वह एक तरफ अपने हॉ’ट लुक से लोगों को दीवाना बनाती हैं. तो दूसरी तरफ प्रियंका देसी लुक और साड़ी में भी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आती हैं.

निक के साथ उनके खास मोमेंट भी फैन्स को काफी पसंद आते हैं. वहीं कुछ दिन पहले तो ऐसी ख़बरें सामने आ रही थीं कि, प्रियंका निक से अलग होने जा रही हैं. हालांकि यह एक अफ’वाह साबित हुई और दोनों अपनी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने बताई मांगसूत्र की अहमियत

इस वीडयो में वह बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. हालांकि यह असल में एक ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन है. इसमें प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया है कि पहली बार उन्होंने मंगलसूत्र पहना था तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था.

प्रियंका ने वीडियो में कहा है, ‘मुझे याद है कि मैंने जब खुद का मंगलसूत्र पहना तो मुझे कैसा लगा था. ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसके मायने समझते हुए ही बड़े हुए हैं.’ प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मेरे लिए वह पल बेहद महत्वपूर्ण था.

प्रियंका चोपड़ा ने बताई मांगसूत्र की अहमियत

लेकिन उस वक्त मैं बतौर मॉर्डन वुमन इसके प्रभावों को भी समझ रही थी. क्या मुझे मंगलसूत्र पहनना पसंद है या फिर ये भी एक पितृ’स’त्ता’त्मक चीज है जो हमें मिली है? लेकिन साथ ही मैं वो पीढ़ी भी हूं जो कहीं न कहीं बीच में है जिसे परंपराएं फॉलो करना पसंद है लेकिन ये भी जानती है कि हम क्या हैं?’

यही नहीं अभिनेत्री ने वीडियो में कहा है, ‘हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं. हमारी अगली पीढ़ी की लड़कियां कुछ अलग ही करती दिखाई पड़ेंगी।’ प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो में यह भी शेयर किया है कि वो वो कैसे अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CY17CIwF-yA/?

उन्होंने कहा, ‘ये जाहिर तौर पर बातचीत को आगे बढ़ाने का जरिया है. अपनी परंपरा को आगे बढ़ाइए, ये समझते हुए कि आप कौन हैं और किसका प्रतिनिधित्व करते हैं.’

उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि मंगलसूत्र में काले मोती का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘ मंगलसूत्र में काले रंग के मोती इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि काला रंग आपको बुरी नजर से बचाता है.

Priyanka nick jonas

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में निक जोनस से शादी की थी. प्रियंका चोपड़ा ने बेहद शाही अंदाज में शादी की थी और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था. वहीं शादी के बाद से प्रियंका अपने पति के साथ अमेरिका में रह रही हैं और मैरिड लाइफ को जी रही हैं.

Leave a Comment