चंपत राय पर लगे आरोपों पर प्रियंका गांधी का वा’र, कहा- भगवान के चंदे का दुरू’पयोग करना अधर्म..

रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट पर आप नेता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से हल’चल तेज हो गई है. इन आरोपों को लेकर विपक्ष मोदी और योगी सरकार पर निशाना साध रहा है और सवाल खड़े कर रहा. इस बीच अब प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi angry on Champat Rai) ने भी इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा जाहिर किया है. आपको बता दें कि, बीते दिन आप नेता संजय सिंह ने इसको लेकर बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया था.

उन्होंने ट्रस्ट के चंपत राय पर बड़ा आरोप लगाया कि, उन्होंने जमीन खरीदने में करोड़ों का हेर’फेर किया है. बस फिर क्या था, विपक्ष अब इस मुद्दे को लक्सर भाजपा सरकार को घेरने में लगा हुआ है.

अब प्रियंका गांधी ने भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन के सौ’दे में कथि’त भ्र’ष्टा’चार के दावे का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राम मंदिर के लिए मिले चंदे का दुरु’पयोग करोड़ों लोगों की आस्था का अप’मान और अधर्म है.

प्रियंका बोलीं- चंदे का दुरपयोग करना अधर्म है
Credit: Google

गौरतलब है कि, प्रदेश के होने वाले चुनावों को लेकर अभी से सियासी पारा बढ़ा हुआ है. प्रियंका लगातार योगी सरकार को घेर’ने का काम कर रही हैं. इस बीच अब प्रियंका (Priyanka Gandhi angry on Chamapt Rai) ने चंपत राय पर लगे आरोपों पर गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ”करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया. उस चंदे का दुरु’पयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अप’मान है.’‘ प्रियंका का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्र’ष्टा’चार के गं’भीर आरोप लगाते हुए उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग की थी.

संजय सिंह ने एक लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी. उन्होंने कहा था कि यह सीधे-सीधे मनी लॉ’न्ड्रिंग का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये.

वहीं, समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे और अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडे ने भी अयोध्या में राय पर भ्र’ष्टा’चार के ऐसे ही आरोप लगाए और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. चंपत राय ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोपों से नहीं डरते और इन आरोपों का अध्ययन करेंगे.

Leave a Comment