प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा-23 करोड़ जनसंख्या वाले राज्य में सिर्फ 7000 टेस्ट हुए

कोरोना संकट की इस घड़ी में हर कोई एक दूसरे के साथ खड़ा नजर आ रहा है. चाहे वो पक्ष का हो या विपक्ष का, हर कोई मदद के लिए खड़ा है. इसी बीच अब कोरोना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव (Congress) और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. साथ ही प्रियंका ने पत्र में यह भी लिखा है कि, इस संकट की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है.

दरअसल प्रियंका ने सीएम योगी (CM Yogi) को 2 पेज का एक लंबा लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने 4 पॉइंट्स में बांटा है. प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) द्वारा लिखा गया यह पत्र अब काफी चर्चा में है, वहीं अब देखना होगा कि, इस पत्र पर सीएम की तरफ से क्या बयान सामने आता है.

Priyanka gandhi letter to CM yogi

उत्तर प्रदेश में संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में यहां पर कोरोना के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। अभी 23 करोड़ की जनसंख्या वाले प्रदेश में सिर्फ 7 हजार टेस्ट हुए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दक्षिण कोरिया और कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान के भीलवाड़ा का उदाहरण भी दिया।

प्रदेश में कई जगह क्वारनटीन सेंटर में बदहाली की खबर आ रही हैं, जहां पर खाने, रुकने और सफाई की व्यवस्था नहीं है। रुक रहे लोगों को भोजन-राशन और भत्ता दिया जाए।

प्रदेश में युद्ध स्तर पर मास्क और सैनिटाइजर बांटे जाएं, लोगों को उनकी उपलब्धता की जानकारी दी जाये।

सरकार एनजीओ, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर उनकी मदद ले। कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Comment