पंजाब से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसने देश भर को झक’झोर कर रख दिया है. यह खबर पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मोसेवाला से जुडी है. जी हां उनको गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई. इस घ’टना ने हर किसी को दं’ग कर दिया है और अब देश भर में लोग हैरान हैं.
मोसेवाला के फेन्स की आंखों में आंसू हैं और हर कोई दुःख जताता नजर आ रहा है, इसमें अब कपिल शर्मा ने भी दुःख जताते हुए उन्हें याद किया है.

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के दो साथी घा’यल हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो ह’त्यारों ने वार’दा’त को अं’जाम दिया है.
आपको बता दें कि, इस घ’ट’ना से पंजाब में हल’चल मच गई है और अब हर कोई भगवंत मान और केजरीवाल पर निशाना साध रहा है; लोग कह रहे कि आखिर मोसेवाला की सुरक्षा क्यों हटाई गई.

दरअसल बीते दिन ही यह खबर आई थी कि, कई लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई, इसमें सिद्धू का भी नाम था जिनकी आज ह’त्या हो गई. यह द’र्द’नाक खबर सामने आने के बाद हर कोई दुखी है. लोग पंजाब की आप सरकार पर गुस्सा जाहिर कर रहे और भगवंत मान का इस्तीफा मांग रहे.
अब कपिल शर्मा से लेकर विशाल डडलानी और तमाम कांग्रेस नेता दुःख जता रहे हैं. बता दने कि, मोसेवाला ने बीते दिनों चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी.
वह अपने मनसा की एक सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं आज यह हैरान करने वाली खबर सामने आ गई है. कपिल शर्मा ने दुःख जताते हुए उनको याद किया है जो ट्वीट अब चर्चा में है.
बता दें कि, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. उनका जन्म 17 जून 1993 को जन्मे हुआ था, मूसेवाला की लाखों में फैन फॉलोइंग है और वह अपने अलग अंदाज वाले गानों के लोकप्रिय थे.
सिद्धू मूसेवाला की मां गांव की सरपंच थीं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में म्यूजिक सीखा और बाद में कनाडा चले गए.
बताया जा रहा है कि, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया थी, बताया जा रहा है कि पहले गायक के पास करीब 10 ग’न’मैन थे.

आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए खूब प्रचार भी किया था.
वहीं उनके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रचार किया था. पंजाब की मनसा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें इस सीट पर करारी हार मिली थी. हालांकि पूरे पंजाब में कांग्रेस के विरोधी लहर चल रही थी.