पंजाबी सिंगर ने 5 अलग अलग भाषाओं में गाया ‘केसरिया’ गाना, वीडियो देख PM भी हुए खुश और कर दी तारीफ

गाने और म्यूजिक ऐसी चीज है जो हर किसी के दिल को छू जाती है. कई बार ऐसे गाने आ जाते हैं, जो सालों साल लोगों के दिलों दिमाग में रह जाते हैं. पिछले काफी समय से एक रणबीर और आलिया की फिल्म का गाना ‘केसरिया’ ऐसा ही गाना है जो लंबे समय से हर किसी के दिमाग में है. लोग इस गाने को सुनकर खुश और मगन हो जाते हैं, अब एक पंजाबी सिंगर ने इस गाने को 5 भाषाओँ में गया जिसको सुनकर पीएम मोदी भी खुश हो गए.

पंजाबी सिंगर के टैलेंट देख गदगद हुए मोदी

जी हां इन दिनों एक पंजाबी सिंगर काफी चर्चा में बना हुआ है. इस शख्स का नाम स्नेहदीप सिंह, जिन्होंने हाल में ही रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ गाय जो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि सिंगर ने इस गाने को 5 अलग अलग भाषाओं में गाया है.

स्नेहदिप के गाने को सुनकर हर कोई फिदा है और लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सिंगर ने मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में इस गाने को गाया, जिसका वीडियो सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्नेहदीप की प्रशंसा की है.

पीएम मोदी ने स्नेहदीप का गाना सुनकर क्या कहा

अब इस सिंगर का गाना ऐसा वायरल हुआ कि यह वीडियो प्रधानमंत्री तक भी पहुंच गया. फिर क्या था उन्होंने इस वीडियो को देखकर जमकर तारीफ की., स्नेहदीप के इस वीडियो को मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस अद्भुत प्रस्तुति को देखा.

स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज के अलावा यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है, शानदार।’ पीएम मोदी के ट्वीट के बाद स्नेहदीप काफी चर्चा में आ गए हैं, हर तरह सिंगर की जमकर तारीफ हो रही है. अब उनका यह गाना हर गतराफ़ वायरल है और दुनिया भर के लोग इसको सुन रकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि स्नेह दिप इससे पहले भी कई बॉलीवुड गानों को अपने अंदाज में रिक्रिएट कर चुके हैं.

Leave a Comment