दोनों सीटों पर हार मिलती देख भड़’कीं पुष्पम, कहा- बिहार में है’क हो गई EVM, हमारे वोट NDA को..

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. तो वहीं महागठबंधन लगातार पिछड़ रहा है. वहीं इन सब के बीच अब हम उस सीट की बात करते हैं जो काफी चर्चित रही. बिहार की सियासत में अपनी ध’मा’के’दार एंट्री से पारा बढ़ाने वाली पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya Angry Over Election result) की पार्टी ताजा रुझानों में तो खाता भी नहीं खोलती नजर आ रही है. दोनों सीटों पर हार मिलता देख पुष्पम ने EVM है’क होने का दावा किया है.

आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर पुष्पम को खुद कितने वोट मिले हैं. जाहिर है पुष्पम ने दो सीटों पर चुनाव ल’ड़ा था जिसमे एक बांकीपुर और दूसरी बिस्फी सीट थी. लेकिन उनको दोनों ही सीटों पर भारी नुकसान होता दिख रहा है.

पुष्पम ने कहा- हमारी पार्टी के वोट NDA को ट्रांसफर हो गए

एग्जिट पोल के उलट नतीजे आता देख कई नेताओं की आंखें खुल गई हैं. बड़ा उलटफेर होता देख कई नेता अब EVM को है’क करने का आरोप लगा रहे हैं. इस कड़ी में वो नाम शामिल है जो बेहद कम समाय में पूरे बिहार के साथ ही देश भर में चर्चा में आई. जी हां हम बात कर रहे है पुष्पम प्रिया की जिन्होंने राजनीति में एक नया आयाम सेट करने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी दोनों ही सीटों पर मा’त खा गई हैं. उनको इतने कम वोट मिले हैं कि, जमानत भी नहीं बचा सकती हैं.

तो अब उन्होंने कहा- ईवीएम है’क बिहार में, प्लुरल्स वोट चु’रा’कर हर बूथ पर एनडीए को ट्रांसफ़र, डाटा साफ़ है! वहीं अब पुष्पम के इस ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह काफी चर्चा में बना हुआ है.

पुष्पम प्रिया का हुआ बु’रा हाल

ताजा रुझान जो सामने आये हैं उसमे प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी बिस्‍फी और बांकीपुर विधानसभा की दोनों सीटों से पीछे चल रही हैं। बिस्फी में जहां मुख्य मुकाबला राजद के फैयाज अहमद और भाजपा के हरीभूषण ठाकुर के बीच बताया जा रहा है। वहीं बांकीपुर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के लव सिन्हा और भाजपा के नितिन नवीन के बीच है।

Pushpam Priya angry on Nitish kumar after arrest

ऐसे में पुष्पम को भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. पुष्पम के वोटों की बात करें तो उनको कुल 500 वोट भी मिलते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अगर यह रुझान नतीजों में बदलते हैं तो पुष्पम को जमनात बचा पाना भी मु’श्कि’ल हो जाएगा। पहले राउंड में पुष्पम प्रिया को केवल 15 वोट मिले हैं। बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को 2782 और राजद के फैयाज अहमद को 1281 वोट मिले। दूसरे तीसरे और आखरी चरण तक की बात भी करे तो भी उसमे पुष्पम को 500 वोट भी मिलते नजर नहीं आ रहे हैं.

उदित राज ने ईवीएम पर उठाये सवाल

उदित राज ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?’. इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ईवीएम के है’क होने का आरोप लगाया है.

उदित राज से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैली के दौरान ईवीएम को एमवीएम यानी मोदी वोटिंश मशीन बता चुके हैं. वहीं अब उदित राज के इस ट्वीट को लेकर बाकी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है और हलचल बढ़ती हुई नजर आ रही है.

बिहार की 243 सीटों के रुझान में किसको कितनी सीट

जी हां एग्जिट पोल से उलट एकदम नतीजे देखने को मिल रहे हैं. इस वक्त सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और इसमें NDA बहुमत के पार जाता दिखाई दे रहा है. वहीं अगर अलग-अलग पार्टियों की बात करें तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है.

Bihar results update

कुल 243 में NDA को 127 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन की बात करने तो उनके खाते में 100 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं पार्टियों की बात करें तो भाजपा को 73, जेडीयू को 47 और VIP को 7 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

दूसरी तरफ बात करें महागठबंधन की पार्टियों की तो आरजेडी को 61, कांग्रेस को 20 और लेफ्ट को 19. ऐसे में सभी पार्टियों में सबसे अधिक फायदा भाजपा को मिलता नजर आ रहा है और वह सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. हालांकि अभी कई सीटों पर गिनती बाकी है. ऐसे में जब तक फ़ाइनल मुकाबले नहीं आ जाते तब तक यह कहना की कोई एक पार्टी जीत गई यह गलत होगा।

Leave a Comment