PVR Inox का बड़ा निर्णय, अब से थिएटर में फिल्म के बीच ब्रेक में नहीं चलेंगे एड.. वजह काफी दिलचस्प है

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी सिनेमा हॉल कम्पनी पीवीआर इनॉक्स अक्सर नए नए स्टेप लेते रहते हैं, दर्शकों को एंटरटेन करने और थिएटर तक खींच कर लाने के लिए वो नए नए ऑफर भी निकालते रहते हैं. इस बीच अब एक दिलचस्प बात सामने आई है की कम्पनी ने अब फिल्म के बीच में आने वाले एड को बंद करने का निर्णय लिया है. तो आइये आपको बताते हैं इस नए बदलाव की पूरी बात.

थिएटर में अब बिना ब्रेक के देख पाएंगे फिल्म?

जी हां पीवीआर आइनॉक्स ने अब एक बाद फैसला लिया है. बताया जा रहा है कम्पनी अब कुछ सिनेमा हॉल में एक नया फॉर्मेट ट्राई करने जा रहे हैं. जिसेक तहत अब फिल्म देखते समय लोगों को एड नहीं देखने को मिलेंगे. यानी जब फिल्म के बीच में ब्रेक आएगा तो उस दौरान एड नहीं चलेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्पनी का कहना है- यह फैसला फिल्मों की स्क्रीन्स को बढ़ाने और दर्शकों के ज्यादा फुटफॉल के लिए किया गया है. जाहिर है जब 15-30 मिनट तक एड चलते हैं तो वो स्क्रीन्स कौयन्त कम हो जाते हैं. ऐसे में पूरे दिन में अगर यह हर शो के बीच इतना समय बचेगा तो एक दो शो और बढ़ जाएंगे. साथ ही दर्शक फिल्म ज्यादा देखने के लिए आएंगे.

यह भी पढ़ें: जाने आखिर Friday को ही क्यों रिलीज होती हैं फिल्में और कब से शुरू हुआ ट्रेंड..? पढ़िए पूरी खबर

पासपोर्ट कार्ड भी ऑफर कर रही कम्पनी

आपको बता दें, पीवीआर के साथ जबसे आइनॉक्स मर्ज हुई है, तो यह देश की सबसे बड़ी सिनेमा कम्पनी बन गई है. इसके बाद सिनेपोलिस व कुछ अन्य नेशनल चेन हैं. पीवीआर ने फिर से पासपोर्ट कार्ड वाला ऑफर शुरू किया है जिसके तहत दर्शक 349 में कार्ड बनवाकर पूरे महीने में 5 फिल्म फ्री में देख सकते हैं. पहले यह 699 का था जिसमे एक महीने में 10 फिल्म देखने का ऑफर था.

Leave a Comment