पिछले कुछ समय में देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन कम्पनी पीवीआर ने कई नॉस्टेल्जिक मोमेंट क्रिएट किये हैं. कुछ समय पहले पुरानी फिल्मों के फिर से रिलीज का एक ट्रेंड शुरू किया. जिसको अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसको देखते हुए अब उन्होंने 65 साल पुरानी एक फिल्म को रिलीज करने का निर्णय लिया है. आइये बताते हैं यह फिल्म कब और कहाँ देखने को मिलेगी.
गुरु दत्त और वहीदा रहमान की फिल्म प्यासा 68 साल बाद हुई रिलीज
जी हां यह फिल्म है प्यासा जोकि आज से करीब 68 साल पहले रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म को पीवीआर आइनॉक्स फिर से रिलीज करने जा रहा है. पीवीआर ने अपने ओफिश्यल सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी है. इसमें लिखा है- हम फिर से नॉस्टेल्जिक मोमेंट क्रिएट करने को आपके लिए खास फिल्म लाए हैं.
यह फिल्म 21 और 21 अप्रैल को आप लोग पीवीआर आइनॉक्स में जाकर देख सकते हैं. अब देखना होगा इस फिल्म को 65 साल बाद कैसा रिस्पॉन्स जनता और दर्शकों से मिलता है. वैसे तो गुर दत्त अपने जमाने के सुपरस्टर थे और वहीदा रहमान लेडी सुपरस्टार थीं. उनकी अदा और खूबसूरती आज भी 80 से ज्यादा की उम्र में बरकरार है.
Relive cult classics such as Pyaasa once again on the big screen! ✨🎥
With #TheNostalgicShow, enjoy some of the timeless movies specially handpicked for you on April 20 & 21 at your favorite entertainment destination, #PVRINOX.
Book your tickets now: https://t.co/WyiWtS0CBM… pic.twitter.com/iJgfanWx34
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) April 18, 2024
Pyaasa Movie कब रिलीज हुई टी और डायट्रेक्टर का नाम क्या है
बात करें फिल्म की तो, यह 1957 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर भी गुरु दत्त थे जो फिल्म के लीड हीरो थे. साथ ही इसमें वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर, महमूद और कई अन्य एक्टर नजर आये थे. गुरु दत्त फिल्म में एक पोएट के किरदार में नजर आये थे जो अपनी कहानी और कविता को बुक में पब्लिश कराने के लिए संघर्ष करते नजर आये थे.