कांग्रेस छोड़ BJP में पहुंचे जितिन तो निर्देशक ने कहा- मुझे डर है राहुल भी भाजपा में न चले जाएं

उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं. इसको लेकर पार्टियां अभी से तैयारी में जुटी हुई हैं. तो वहीं कांग्रेस पार्टी में अलग ही हल’चल मची हुई है. आज पार्टी के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी नेताओं में से एक जितिन प्रसाद (Congress Leader Jitin Prasad) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद बुधवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके फेरबदल के बाद से लोग कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं. इसी बीच एक निर्देशक (Raaj shaandliya takes on Congress) ने भी राहुल पर तंज कसा और मजेदार बात लिखी।

दरअसल बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान प्रसाद को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान गोयल ने कहा कि प्रसाद के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को बल मिलेगा. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं.

आम लोगों के साथ ही भाजपा और अन्य पार्टी के नेता जितिन के भाजपा में जाने पर तंज कस रहे. इसी बीच ड्रीम गर्ल फिल्म के निर्देशक (Raaj Shaandliya takes on Congress) ने भी तंज किया। निर्देशक ने अपने फेसबुक पोस्ट पर जितिन के भाजपा में जाने पर मजेदार प्रतिक्रिया दी. निर्देशक ने लिखा- मुझे तो डर है कि,अब राहुल जी भी भाजपा में शामिल न हो जाएं।

निर्देशक के इस पोस्ट पर लोग भी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा कि, अगले लोकसभा 24 तक ऐसा हो भी सकता है. तो वहीं कई यूजर्स कांग्रेस पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं.

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ भाजपा का साथ पकड़ लिया। सिंधिया समेत कई अन्य नेता इनमे शामिल हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जितिन प्रसाद का पार्टी से जाना इनको काफी नुक्सान पहुंचा सकता है.

भाजपा में शामिल होने के बाद की पीएम मोदी की तारीफ़

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद (Jitin Prasad Join BJP) ने कहा कि ‘आज कोई वास्तव में संस्था के तौर पर काम करने वाला दल है तो वह भाजपा है. बाकी दल, व्यक्ति विशेष और क्षेत्रीयता तक सीमित रह गए हैं.

भाजपा में शामिल होने के बाद की पीएम मोदी की तारीफ़
Image Credit: Google

वह कहते हैं- पीएम मोदी नए भारत का जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें मुझे भी छोटा सा योगदान करने का मौका मिलेगा.’ कांग्रेस का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि अगर आप किसी पार्टी में रहकर अपने लोगों के काम नहीं आ सकते हैं तो वहां रहने का क्या फायदा. मुझे उम्मीद है कि भाजपा समाजसेवा का माध्यम बना रहेगा.

Leave a Comment