35 सांसदों के साथ हाथरस जा रहे राहुल, DND पर भारी पुलिस बल तैनात.. हुआ ला’ठीचा’र्ज!

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैं’गरे’प मामले को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. तो वहीं इस घ’ट’ना को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर ह’मला’वर हो गया है और सीएम का इस्तीफा तक मांग लिया है. वहीं आज एक बार फिर राहुल और प्रियंका पी’ड़ि’त परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से हाथरस की और निकल पड़े हैं.

इस दौरान डीएनडी फ्लाई ओवर पर उनको रोका भी गया. भा’री संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद हैं जो हाथरस की ओर बढ़ रहे हैं. जाहिर जय बीते दिन भी दोनों भाई बहन हाथरस जा रहे थे. लेकिन इन दोनों के का’फि’ले को रोक दिया गया था.

हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका

हाथरस मामले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर काफी ह’मला’वर है. इसी बीच आज एक बार फिर राहुल और प्रियंका हाथरस के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली से हाथरस की ओर जाते समय उनके का’फि’ले की वजह से डीएनडी पर भारी जाम भी लगा. बताया जा रहा है कि, प्रियंका गांधी और राहुल एक ही गाड़ी में हैं और प्रियंका खुद ही गाड़ी चला रही हैं. लेकिन जाम की वजह से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है. हालांकि पुलिस ने भी राहुल के का’फि’ले को रोकने के लिए पूरी तैयारी की हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस का’फि’ले में सांसदों के अलावा कांग्रेस के कई और नेता भी शामिल हैं, जिनमें रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि डीएनडी पर धा’रा 144 लागू है. तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि, कांग्रेस कार्यकर्ता भा’री संख्या में हैं और वो सब राहुल और प्रियंका के साथ हाथरस की ओर बढ़ रहे.

कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार पर किया ह’म’ला

वहीं पुलिस फ़ो’र्स के तैनात रहने और रोके जाने पर कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने कहा, ”हमें किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं है, हम पी’ड़ि’ता के परिवार के मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे ज्यादा खराब बात क्या हो सकती है कि एक परिवार को अपनी बेटी की अं’त्यो’ष्टि में शामिल नहीं होने दिया गया. ऐसे में अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलकर सं’वे’दन जताना चाहते हैं तो क्या गलत है.”

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “क्या न्याय को कोई रोक पाया है? क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पी’ड़ि’त परिवार से मिलने से कोई रोक सकता है? का’यर भारतीय जनता पार्टी और का’यर आदित्यनाथ अगर यह समझते हैं कि वो पुलिस की ला’ठि’यों के साए में द’लि’त परिवार को कु’च’ल देंगे तो वो गलत समझते हैं. का’यर भाजपा हो’श में आओ, हम अ’परा’ध नहीं कर रहे.

हाथरस केस के आ’रोपि’यों को दी जाए फां’सी

हाथरस में लड़की के साथ हुई गैं’गरे’प मामले को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा. तो वहीं इस केस में पुलिस प्रशासन के साथ ही लोग सीएम योगी से भी सवाल कर रहे हैं. पुलिस पर तो कई गं’भी’र आरोप भी लगते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, वो कल लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे। हाथरस की घ’ट’ना पर चर्चा करेंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहते हैं कि, सभी चार आ’रो’पियों को फां’सी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से द’लि’त बेटी के साथ कु’कृ’त्य किया गया उससे साबित होता है कि अभी भी सा’मं’ती मा’नसिक’ता वाले लोग हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन का रवैया बेहद ही सं’वे’दनही’न रहा है।

Leave a Comment