राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हम’ला, कहा- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ और तथ्य छिपाओ ही इनकी नीति..

कोरोना की दूसरी वेव ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं अब आम लोगों का गुस्सा मोदी सरकार पर काफी अधिक निकल रहा है. तो विपक्ष भी पूरी तरह से मोदी सरकार पर हम’लावर नजर आ रहा है. इस कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Angry on Modi Government) लगातार मोदी सरकार को घे’रने में लगे हुए हैं. वैक्सीनेशन से लेकर कोरोना के मामलों को लेकर वह निशाना साध रहे हैं.

एक के बाद एक कई ट्वीट कर राहुल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही सवाल भी खड़े कर रहे. राहुल ने अब ट्वीट कर बड़ा हम’ला बोला है और लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि, विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रहा है. वैक्सीनेशन हो या फिर कोरोना के मामले या अव्यवस्थाएं हर मुद्दे को लेकर सरकार की आलोचना करने में लगा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर अरविंद केजरीवाल और अखिलेश से लेकर ममता बनर्जी सब मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

इस बीच राहुल ने भी कई ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृ’त्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ.” वहीं अब हजारों लोग राहुल के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

यही नहीं इससे पहले भी राहुल ने कई अन्य ट्वीट कर सवाल खड़े किये थे. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- मोदी ‘सिस्टम’ में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ़्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इस द’र्द’नाक स्थिति में ना होता। कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं! राहुल के इन ट्वीट्स पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है.

उधर बीते दिन भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिला. संबित पात्रा ने एक पेपर शेयर करते हुए पार्टी पर रूप लगाय था जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पात्रा के दावे को खारिज किया।

उन्होंने कहा- फर्जी डॉक्यूमेंट के चलते संबित पात्रा जेल जाएंगे, वो ये जानते हैं। इस फ’र्जी’वा’ड़े में उलझने की जगह उन्हें अपनी डॉक्टरी की डिग्री का इस्तेमाल करना चाहिए और कोविड वार्ड में जाकर कुछ म’री’जों का इलाज करना चाहिए।

वैक्सीन शॉर्टेज को लेकर पीएम मोदी पर बरसे राहुल
Image Credit: google

बता दें कि, पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महा’मा’री के दौरान देशवासियों में भ्र’म फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना जैसे सं’कट का’ल में विपक्षी दल (कांग्रेस) की राजनीति उजागर हुई है।

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने पात्रा स्मृति ईरानी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी. अब यह मामला काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है और लोग भी इसपर चर्चा कर रहे हैं.

Leave a Comment