किसान बचाओ रैली के दौरान राहुल ने खुद चलाया ट्रैकटर, पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर भी रहे मौजूद..

देश में इन दिनों विपक्ष मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रहा है. वहीं हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान बिल को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर ज’बरद’स्त ह’मला’वर है. तो वहीं किसान भी देश भर में प्र’दर्श’न करते नजर आ रहें हैं. इसी बीच आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi Drive Tractor from Punjab to haryana) ने किसान बचाओ-खेती बचाओ यात्रा के तहत पंजाब में रैली निकाली।

खुद ट्रैक्टर चलाकर पंजाब से हरियाणा पहुंचे राहुल

बीते दिन यह हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा था कि, राहुल को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लेकिन आज उनको मंजूरी मिली और वह खुद ही पंजाब से हरियाणा बॉर्डर ट्रैक्टर (Rahul gandhi Drive tractor himself) चलकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया गया है. वहीं इस दौरान दिलचस्प तस्वीर यह सामने आई जो अब हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.

दरअसल इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ट्रैक्टर पर ड्राइविंग सीट पर बैठे नज़र आये. राहुल ने काफी देर तक ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के कई बड़े नेता मौजूद नजर आये. आप लोगों ने राहुल को कार चलाते तो देखा होगा, लेकिन ये पहला मौका है जब राहुल गांधी ने कोई यात्रा ट्रैक्टर चलाकर भी पूरी की. उनके साथ कई कांग्रेसी नेता और किसान भी हैं, जो साथ चल रहे हैं. आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि, राहुल बड़े ही शानदार अंदाज में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इस दृश्य को देखकर काफी हैरान हैं. राहुल खुद ट्रैक्टर (Rahul gandhi Drive Tractor from Punjab to haryana) चला रहे हैं और किसानों के लिए हक की आवाज उठा रहे.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/INCIndia/status/1313436377078325248

किसान बचाओ खेती बचाओ यात्रा कर रहे राहुल

आपको बता दें कि, राहुल गांधी पिछले तीन दिनों से पंजाब में हैं. वह यहाँ किसान बचाओ और खेती बचाओ यात्रा कर रहे हैं. वह पंजाब में कई सभाएं कर चुके हैं. आज वह पंजाब से हरियाणा के लिए निकले और इस दौरान उन्होंने खुद ही पूरे रास्ते ट्रैक्टर चलाया. बताया जा रहा है कि, वह हरियाणा में एक दिन रहकर रैली करेंगे. अब राहुल का यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

आपको बता दें कि, पंजाब में राहुल गांधी ने कहा कि नए कृषि क़ानून किसानों को ब’र्बा’द कर देंगे. उन्होंने ये भी वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार आते ही इन कानूनों को ख़’त्म कर दिया जायेगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले और कृषि बिल सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर तं’ज कसा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को आमजन की पी’ड़ा से कोई लेना-देना नहीं है.

प्रियंका के साथ हाथरस भी गए थे राहुल

जाहिर है हाल ही में राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ दिल्ली से हाथरस के लिए भी रवाना हुए थे. इस दौरान भी उनको काफी वि’रोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन इन सब के बाद भी दोनों नेताओं ने हाथरस पहुंचकर परिवार से मुलाकात की थी. साथ ही उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि, वह उनके साथ खड़े हैं.

मोदी सरकार के नियमों से किसान का भारी नुकसान

गौरतलब है कि, जबसे केंद्र सरकार ने कृषि बिल पास किया है. उसके बाद से राहुल गांधी मोदी सरकार को घे’र’ने का काम कर रहे हैं. पंजाब में एक रैली राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ये जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को न’ष्ट करने का प्रयास है.’’ कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विप’रीत असर होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया. इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार न’ष्ट हो गए. सरकार ने कोई मदद नहीं की.’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है. अगर यह टू’ट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा.’’

Leave a Comment