अगर देश का किसान और मजदूर ताकतवर होगा तो बॉर्डर पर सेना की जरूरत नही पड़ेगी- राहुल गांधी

राहुल गांधी पिछले काफी समय से किसानों के हक में लगातार आवाज उठा रहे हैं. वह एक के बाद एक रैली और सभा कर मोदी सरकार पर हम’ला बोल रहे हैं. इसी बीच वह तमिलनाडु में अपने तीन दिन के दौरे के पहले दिन इरोड में एक रोड शो किय और इसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों और मजदूरों (Rahul gandhi Praise farmers and workers) के मुद्दे को उठाया और कहा, ‘भारत सरकार की हर नीतियां सिर्फ पांच से छह बड़े व्यापारियों को मजबूत करने के लिए तैयार की जाती हैं और इन्हीं नीतियों के चलते देश के मजदूरों और किसानों को कमजोर किया गया।

राहुल ने बड़ी बात कहते हुए कहा- अगर देश के किसान और मजदूर मजबूत होते, उन्हें सुरक्षा दी जाती और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर दिया जाता तो चीन बॉर्डर पर जवानों को सुरक्षा करने की जरूरत नहीं पड़ती। चीन कभी भी भारत की ओर देखने की हिमा’कत नहीं कर सकता था।’

किसान और मजदूर ताकतवर होगा तो बॉर्डर पर सेना की जरूरत नही पड़ेगी

राहुल गांधी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया, इस दौरान वहां पर कई किसान और मजदुर भी बैठे थे. राहुल ने कहा- आज मोदी सरकार किसानों और मजदूरों को कमजोर करने में लगी हुई है.

वह कहते हैं- अगर आज देश का किसान और मजदूर मजबूत होता तो चीन की सारी चाल’बाजी फेल हो जाती। यही नहीं राहुल ने किसानों की सराहना करते हुए कहा- आज अगर किसान और मजदूरों को बॉर्डर पर खड़ा कर दिया जाए तो यह चीनी सैनिक भारत में घुसने की हिम्मत नही करेंगे। राहुल कहते हैं- चीन अब समझ चुका है कि, भारत सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को मजबूत कर रही है, लेकिन अगर किसान और मजदूर बॉर्डर पर खड़े हो जाएं तो सेना की जरूरत नहीं पड़ेगी. चीनी सैनिक अपने आप पीछे भाग जाएंगे।

बता दें कि, राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस वीडियो को शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने बयान की प्रमुख बातें लिखी हैं. उनका कहना है कि, अगर आज देश का किसान और मजदूर मजबूत हो तो सब अच्छा होगा।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/RahulGandhi/status/1353547464846893058

राहुल बोले- शी जिनपिंग भी मेड इन इंडिया शर्ट पहनेंगे

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मैं आपको इस बात का भरोसा देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान और लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलती है, तो चीन के राष्ट्रपति भी ‘मेड इन इंडिया’ शर्ट पहनेंगे।

शिवसेना ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का योद्धा

चीन के लोग भारतीय कार चलाते नजर आएंगे, चीन के लोग भारतीय विमानों में सफर करेंगे, चीन के घरों में भारत के बने कारपेट्स होंगे, लेकिन ये सब क्यों नहीं हो रहा है? क्योंकि हमारी सरकार सिर्फ देश के पांच से छह बड़े व्यापारियों की मदद कर रही है और देश की असल ताकत को खत्म व बर्बा’द कर रही है।’

तमिलनाडु दौरे पर राहुल कर रहे शक्ति प्रदर्शन

आपको बता दें कि, आगामी समय से तमिलनाडु भी उन राज्यों में है जहां विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने अलग-अलग जगह पर रोड शो भी किये। राहुल गांधी के इरोड में हुए रोड शो में समर्थकों की काफी भीड़ जुटी।

राहुल ने रोड शो की शुरुआत में ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा, ‘मैं यहां ये बताने के लिए नहीं आया हूं कि आपको क्या करना है या आपको मुझे मेरे मन की बात कहनी है। मैं यहां आप लोगों की सम’स्याएं सुनने और उसके निस्तारण करने में आपकी मदद करने के लिए आया हूं।

केंद्र सरकार की नीतियों के चलते ही तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था चौ’पट हो गई। ये मंदी की ओर बढ़ रही है।’ राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वेे राज्य सरकारों को ब्लैक’मेल करते हैं। वे तमिलनाडु के लोगों को कंट्रोल करना चाहते हैं।

Leave a Comment