राहुल ने मजदूरों के साथ बातचीत का शेयर किया वीडियो, मायावती बोलीं- हमदर्दी कम ना’टक ज्यादा

देश में लॉक डाउन के बाद से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इसी बीच अब इसको लेकर सियासी हकचल भी काफी देखने को मिल रही है. वहीं हाल ही में राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से सड़क पर मुलाकात की और इसके बाद यह तस्वीर काफी चर्चा में रही. वहीं अब मजदूरों के साथ हुई इस मुलाकात को लेकर एक शार्ट फिल्म बनाई गई है जिसको राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसको लेकर मायावती ने राहुल पर नि’शाना साधते हुए तंज कसा है.

मायावती ने ट्विटर पर राहुल के इस वीडियो को लेकर उनका बिना नाम लिए नाराजगी जाहिर की है और इसको एक ना’टक बताया।

मायावती ने राहुल के वीडियो को बताया ना’टक

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शार्ट फिल्म (Rahul gandhi short Film) शेयर की है. इसका टाइटल है “देश की आवाज राहुल के साथ’ इस फिल्म में राहुल की मजदूरों संग मुलाकात और बातचीत को दिखाया गया है. इसके शेयर किये जाने के बाद अब इसको लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है.

बसपा प्रमुख मायावती (mayawati) ने राहुल के इस वीडियो को ना’टक बताते हुए उनपर नि’शाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लाॅकडाउन त्रा’सदी के शि’कार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व ना’टक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता। वहीं अब मायावती का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मायावती ने कांग्रेस को बताया मजदूरों की परेशानी और दु’र्दशा का जिम्मेदार

मायावती ने इससे पहले ट्वीट कर कांग्रेस को मजदूरों की दु’र्दशा का जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने लिखा- आज पूरे देश में कोरोना लाॅकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दु’र्दशा दिख रही है उसकी असली क’सूरवार कांग्रेस है. क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता?

Leave a Comment