राहुल का BJP पर तंज, कहा- अगर आपको भी कोरोना वैक्सीन चाहिए तो राज्य में चुनाव का इंतजार करें..

इन दिनों बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर देश भर में हल’चल देखने को मिल रही है. सभी पार्टी नेता जनता का दिल जीतने में लगे हुए हैं और इसके लिए बड़े बड़े वायदे कर खुद का जनता का हिते’षी बता रहे हैं. इसी बीच हाल ही में भाजपा (BJP promise to Bihar Peopl) ने बिहार में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जिसके बाद अब विपक्ष भाजपा पर हम’लाव’र नजर आ रहा है. राहुल गांधी (Rahul gandhi takes on BJP) ने भी भाजपा पर नि’शा’ना साधा और जनता को फ्री कोरोना वै’क्सी’न देने के वायदे को लेकर तं’ज कसा.

जाहिर है भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार देने से लेकर कई बड़े वायदे किये। लेकिन इस दौरना जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वह है सरकार बनने पर बिहार की जनता को फ्री में कोरोना की वै’क्सीन देना। बस फिर क्या था अब इस ममले को लेकर भाजपा की चौतरफा आलोचना शुरू हो गई है.

Rahul takes on BJP over free corona vaccine

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी का घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी किया. पार्टी ने संकल्प पत्र को ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25′ नाम दिया गया है. इस दौरान बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

सीतारमण ने कहा कि जब तक कोरोना वा’यरस का टी’का नहीं आता है, तब तक मास्क ही टी’का है, लेकिन जैसे ही टी’का आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पा’दन बड़े स्तर पर किया जाएगा. इस वायदे को लेकर राहुल गांधी (Rahul gandhi takes on BJP over Free Corona vac’c’ine Promise) ने भी नि’शा’ना साधा और तंज कसा. राहुल ने ट्वीट कर लिखा- अब अगर अन्य राज्यों के लोगों को भीं कोरोना वै’क्सीन चाहिए तो आप लोग अपने प्रदेश में चुनाव की तारीख़ देखें। आपको बता चल जाएगा की कब आपको भी कोरोना की फ्री वै’क्सी’न मिलेगी। वहीं अब राहुल का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Rahul takes On BJP over free corona vaccine

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टी’का तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वा’यरस का टीका निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

इसको लेकर हुए वि’वाद पर बीजेपी ने सफाई दी है. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि निर्मला सीतारमण के बयान को तो’ड़-मरो’ड़ कर पेश किया जा रहा है. सभी पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं. मामूली लागत पर सभी भारतीयों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य इसे फ्री कर सकते हैं. बिहार में हम करेंगे.

राहुल गांधी का पीएम पर पलट’वार:

नवादा में राहुल और तेजस्वी ने साझा रैली की. इस दौरान पहले तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जम’कर हम’ला बोला और जनता को धो’खा देना का आरोप लगाया। वहीं इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हम’ला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से झूठ बोला. आपके सामने वो सिर झुकाते हैं लेकिन काम पूंजीपतियों का करते हैं. आपसे काले धन की ल’ड़ा’ई का बोलकर नोटबंदी कर दी गई. आपको लाइन में लगा दिया. लेकिन क्या अंबानी और अडानी जैसे लोगों को लाइन में लगना पड़ा.

राहुल गांधी ने कहा, “चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शही’द किया और हमारी 1200 किलोमीटर जमीन ली है. जब चीन हमारी जमीन के अंदर आया तो हमारे ​PM ने वीरों का अप’मान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया. आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं.” राहुल ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि चीनी सैनिक भारत की सीमा से बाहर कब निकलेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर पीएम ने यह झूठ क्यों बोला कि चीनी सैनिक भारत की सीमा में नहीं घुसे.

Leave a Comment