मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, यह फोटो शेयर कहा- मुझे भी गिरफ्तार करो..जाने क्या है पूरा मामला

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल में बेड न मिलने से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब अव्यस्थाओं को लेकर आम जनता और विपक्ष मोदी सरकार (Rahul Gandhi takes on Modi Government) पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहा है. तो अब वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों को काफी मश’क्क्त करनी पड़ रही है. इस बीच अब दिल्ली में एक पोस्टर को लेकर हं’गा’मा हुआ जिसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- मोदी जी हमें भी गिरफ्तार करो.

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे तो आपको इस पोस्टर के बारे में जानकारी होगी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पोस्टर को लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात को लेकर विपक्ष ने अब मोर्चा खोल दिया है.

नरेंद्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और आरजेडी सभी ने मोदी सरकार के खिलाफ धा’वा बोल दिया। खबरों की माने तो दिल्ली में कुछ जगह पर पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टर में लिखा था- मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’. बस फिर क्या था पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया जिसपर अब सरकार की काफी आलोचना हो रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मुझे भी गिरफ्तार कर लो. वहीं प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर यही पोस्टर लगा लिया. बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी की कथि’त तौर पर आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में कई पर एफआईआर दर्ज की है और कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पोस्टर दिल्ली के कई हिस्सों में लगाए गए थे. इनमें लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों जैसे शाहदरा, रोहिणी, रिठाला, द्वारका और कई अन्य में पाए गए थे. 12 मई को पुलिस को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ये पोस्टर लगे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई. 13 मई तक सभी पोस्टर हटा दिए गए.

अब इस मामले को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी नेता इसे अपनी प्रोफ़ाइल, पोस्ट पर शेयर कर सवाल उठा रहे हैं.

आपको बता दें कि, कोरोना की दूसरी वेव में जैसे जैसे लोगों को परेशानी हुई. उसके साथ ही लोगों का गुस्सा मोदी सरकार पर भी निकल रहा है. विपक्ष के नेताओं से लेकर आम जनता भी सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रही है. हर कोई इन अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक के बाद एक नए मामले सामने आते हैं जिसको लेकर सरकार की आलोचना लगातार हो रही है.

Leave a Comment