पुड्डुचेरी में सरकार गिरने पर राहुल बोले- चुनी हुई सरकार को गिराना ही मोदी सरकार का काम है..

एक तरफ जहां कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हैं. तो उधर कांग्रेस को इस बीच एक और झ’ट’का लग गया. विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में गई पुड्डुचेरी सरकार गिर गई है. सीएम ने अपना इस्तीफा सौंप दिया, वहीं अब कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकलने पर अब सियासी बयानबाजी काफी देखने को मिल रही है.

तो अब राहुल ने इसके पीछे मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है और कहा कि, अब उनका काम ही हो गया है चुनी हुई सरकार को गिराना।

दरअसल पुड्डुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद से बयानबाजी देखने को मिल रही है. भाजपा नेता लगातार तंज कस रहे हैं. इस बीच राहुल ने कहा कि आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है. पुदुचेरी में कल कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिर गई थी. इस मामले को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और उनपर सरकार गिराने का आरोप लगा दिया।

राहुल एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा, ‘’पहली बार दिल्ली में एक सरकार है जो अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है. सरकार न्यायपालिका को वो नहीं करने दे रही है जो उसे करना चाहिए. और ऐसा सिर्फ न्यायपालिका के साथ ही नहीं है. वो हमें लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा नहीं करने देते.’’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं. आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है, लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं.’’ वहीं अब राहुल का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

राहुल बोले- मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, वो मेरा कुछ नहीं कर सकते

बता दें कि केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी में कल फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत खो दिया था. कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी.

कांग्रेस जब 2016 में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई थी तो उसके पास कुल 15 विधायक थे साथ ही सहयोगी DMK के 4 और एक निर्दलीय उम्मीदवार का साथ था.

Leave a Comment