इन दिनों बस वि’वाद काफी चर्चा में है. अभी यूपी में चल रहा यह विवाद थमा नहीं था कि इसी बीच अब राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बसों का बिल भेजकर एक नया वि’वाद खड़ा कर दिया। राजस्थान सरकार द्वारा यूपी सरकार को भेजा गया बसों के बिल (Bill of Buses) को लेकर मायावती ने भी उनकी जमकर आलोचना की है. वहीं इसको लेकर कई अन्य लोग भी अब राजस्थान सरकार की आ’लोचना कर रहे हैं. साथ ही अब यह मामला भी काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
बच्चों को बसों से भेजने के बाद अब राजस्थान सरकार ने भेजा बिल
गौरतलब है कि, लॉक डाउन के बाद से कई लोग अलग अलग शहरों में फंसे हुए थे. कुछ दिनों पहले कोटा में फंसे छात्रों को बसों से वापस उनके गृह जनपद लाया गया था. जिसमे कुछ बसें राजस्थान सरकार ने भी लगवाई थीं. वहीं अब राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने इन बसों का यूपी सरकार को बिल भेज दिया है. बिल भेजने के साथ कहा कि यूपी सरकार इसका तुरंत भुगतान करे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने कहा कि राज्य पथ परिवहन निगम ने कोटा में फंसे यूपी के छात्रों के लिए 70 बसें उपलब्ध कराई थीं। इसमें 36 लाख 36 हजार 664 रुपए का खर्च आया। हालांकि, राजस्थान सरकार की बसें जब छात्रों को लेने कोटा पहुंची थी, तभी डीजल के लिए यूपी सरकार से 19 लाख रुपए ले लिए थे, इसके बावजूद फिर से भारी भरकम बिल भेजा गया। वहीं अब इसको लेकर विपक्ष ने राजस्थान सरकार की जमकर आलोचना की है. वहीं बिल की कॉपी भी सामने आई है. लेकिन अब यह मामला काफी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिन पहले कोटा में फंसे छात्रों को योगी सरकार ने घर वापसी लाने की लिए बसें भेजी थीं. लेकिन वहां बच्चों की संख्या काफी अधिक थी जिसकी वजह से राजस्थान सरकार से कुछ बसें लगवाने के लिए कहा गया था. इसके बाद यूपी सरकार के अनुरोध पर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बसों से बच्चों को प्रदेश में भेजा था. वहीं अब उनकी तरफ से इन बसों का बिल यूपी सरकार को भेजा गया है.