जैसे IPL को अपनी गलती मानकर वापस लिया, वैसे किसान आंदोलन को भी सरकार अपनी गलती माने ले- कॉमेडियन

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. इस आंदोलन को करीब 5 महीने होने जा रहे हैं. वहीं किसानों का गुस्सा और नाराजगी मोदी सरकार के प्रति बढ़ती जा रही है. विपक्ष भी मोदी सरकार को निशाने पर लिए हुए है. तो वहीं कई फिल्म स्टार्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam) ने भी सरकार पर तंज कसा और किसान आंदोलन को खत्म करवाने की अपील की.

आपको बता दें कि, राजीव निगम पिछले काफी दिनों से अपने वीडियोज के जरिये मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की बात हो या फिर वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन की कमी. वह लगातर अपने कॉमिक अंदाज में सरकार से सवाल कर रहे हैं. तो अब उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कृषि कानून वापस लेने की बात कही.

राकेश टिकैत बोले भाजपा अब उत्तर प्रदेश भी हारेगी
Image Credit: Google

अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करने वाले राजीव निगम (Rajeev Nigam takes on Modi Government) ने एक ट्वीट किया। राजीव ने लिखा- कुम्भ सरकार की गलती थी, वापस लिया, IPL सरकार की गलती थी वापस लिया तो किसान आंदोलन को भी सरकार अपनी गलती मान क्यों नहीं लेती.. किसान आंदोलन में होने वाली एक एक मौ’त की ज़िम्मेदार सरकार है. राजीव के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ उनकी बात का समर्थन कर रहे तो कुछ आलोचना करते भी नजर आ रहे।

गौरतलब है कि, किसानों के आंदोलन को लंबा वक्त बीत गया है. किसानों का कहना है कि, बिल वापसी के बाद ही उन लोगों की घर वापसी होगी। तो इधर अब लंबे समय से सरकार और किसान नेताओं की बातचीत भी बंद है. वहीं कोरोना का प्र’को’प भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में भाजपा के मंत्री जहाँ किसानों से आंदोलन खत्म करने की बात कर रहे हैं. तो उधर किसान नेताओं का कहना है कि, वह नियमों का पालन करते हुए अपना आंदोलन जारी रखे हैं.

आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब राजीव ने मोदी सरकार की आलोचना की हो. वह पिछले काफी समय से वीडियो बना बनाकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले राजीव ने वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन की कमी को लेकर तंज किया था. साथ ही हाल ही में हुए पोस्टर विवा’द पर भी एक वीडियो के जरिये आलोचना की थी.

Leave a Comment