भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, कॉमेडियन ने कहा- पड़ोसी की बहु की हर कोई तारीफ़ करता है

इन दिनों देश भर में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक चुनाव होने जा रहे हैं. 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर हर कोई बदलते समीकरण पर नजर बनाये हुए हैं. सबसे अधिक उत्तर प्रदेश पर ही सबकी नजरें टिकी हैं.

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम जनता और बड़ी बड़ी हस्तियां सभी की नजरें यूपी चुनाव पर लगी हैं. इस बीच आज एक बार फिर बड़ा फ़ेरबदल देखने को मिला जब अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया.

Aparna yadav join BJP

आपको बता दें कि, पिछले कुछ समय से लगातार नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. भाजपा के खेमे से तो बड़े बड़े मंत्री ही साथ छोड़ गए और सपा में जाकर शामिल हो गए, इससे भाजपा को बड़ा नुकसान होने का डर लगा हुआ है.

वहीं अब भाजपा वालों ने जनता के बीच एक अलग सन्देश देने के लिए बड़ा प’त्ता खेला और मुलायम सिंह की बहुत अपर्णा यादव को ही अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. अब इसको लेकर भाजपाई सपा वालों को ठें’गा दिखाकर तंज कस रहे हैं.

KP maurya welcome Aparna yadav in party

इसी बीच सियासी हल’चल पर नजर बनाये हुए कॉमेडियन राजीव निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जाहिर है निगम लम्बे समय से चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं और अपने फनी अंदाज में भाजपा और मोदी सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं.

जाहिर है भाजपा वाले अपर्णा के शामिल होने पर ऐसा दिखा रहे हैं जैसे मानों कोई बहुत बड़ा नेता अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया हो. कई भाजपाई नेता अपर्णा की तारीफ़ कर रहे हैं. इसी को लेकर निगम ने तंज कस्ते हुए लिखा- पड़ोसी की बहु की हर कोई तारीफ़ करता है, इसके साथ उन्होंने #अपर्णा यादव भी लिखा है.

जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है, राजीव निगम लगातार चुनावों को लेकर अपने फनी अंदाज में प्रतिक्रिया देते हैं. द’लि’त व्यक्ति के घर रवि किशन का खाना खाना हो या नेताओं के भाजपा छोड़कर जाना.

सभी मुद्दों पर निगम ने कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों तक इसको पहुंचाया है. उनके वीडियो दर्शकों को काफी पसंद भी आते हैं और लगातार राजनीति पर बोलने और वीडियो बनाने से उनकी पॉपुलेरिटी भी बढ़ रही है.

सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं निगम पंजाब चुनाव और अन्य जगह पर भी नजर बनाये हुए हैं और हर गति’वि’धि को देखते ही उसपर एक वडियो बनाकर माहौल बना देते हैं.

Leave a Comment