स्विस बैंक में भारतीयों का बढ़ा बेशुमार पैसा! कॉमेडियन ने कहा- चलो कहीं तो विकास हो रहा है तेजी से..

बीते दिनों एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिसको पढ़कर लोग हैरान रह गए. दरअसल एक तरफ जहां कोरोना की वजह से सभी के रोजगार और व्यापार पर भारी असर देखने को मिला। तो उधर स्विस बैंक (Indian Funds in Swiss Bank) में भारतीयों के पैसा बढ़ने की जानकारी सामने आई. इससे भी दिलचस्प बात यह कि, पिछले 13 सालों में यह सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से लोग बेहद हैरान हैं. तो वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है. इसी बीच कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam) ने भी इस रिपोर्ट को लेकर तंज कसा है.

बता दें कि, स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों की दौलत बढ़ती रही। 2020 में यह आंकड़ा 20,700 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले 13 साल में सबसे ज्यादा है। वहीं, 2019 की तुलना में यह 212% या 3.12 गुना ज्यादा है।

स्विस बैंकों में भारतीयों का बेशुमार पैसा बढ़ा
Image Credit: Google

आपको बता दें कि, यह जानकारी स्विट्जरलैंड के केन्द्रीय बैंक द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सालाना डेटा में दी गई है। इससे पहले लगातार दो साल स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा में गिरावट दर्ज की गई थी। डेटा के मुताबिक, 2019 के आखिर में स्विस बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों की जमा का आंकड़ा 6,625 करोड़ रुपए था। जो 2018 के मुकाबले 6% कम था।

वहीं अब इस मुद्दे को लेकर भारत में सियासी पारा काफी बढ़ गया है. विपक्ष पूरी तरह से मोदी सरकार पर हम’लावर नजर आ रहा है. इस बीच अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करने वाले राजीव निगम (Rajeev Nigam React on Swiss Bank Funds) ने भी तंज कसा है. उन्होंने इस मामले से जुडी एक खबर शेयर करते हुए लिखा- विकास कहीं तो हो रहा है.

अब लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि, इस आंकड़े में भारत स्थित बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों के जरिए की गई जमा राशि भी शामिल है। स्विस बैंकों में जमा बढ़ने की वजह सिक्योरिटीज और ऐसे ही दूसरे विकल्पों के जरिए होल्डिंग्स में तेज उछाल रहा। हालांकि, कस्टमर डिपॉजिट में लगातार दूसरे साल गिरावट आई।

बैंक के मुताबिक, स्विस बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों की 2020 के आखिर तक कुल 20,706 करोड़ राशि में में 4,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कस्टमर डिपॉजिट, 3100 करोड़ रुपए से ज्यादा दूसरे बैंकों के जरिए, 16.5 करोड़ रुपए ट्रस्ट के जरिए और करीब 13,500 करोड़ रुपए बॉन्ड, सिक्योरिटीज व विभिन्न अन्य वित्तीय विकल्पों के रूप में आए अन्य राशि के तौर पर शामिल हैं।

ब्रिटेन 30.49 लाख करोड़ रुपए के साथ टॉप पर

Image Credit: Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 के अंत तक स्विस बैंक में कुल जमा 161.78 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इनमें विदेशी जमा राशि 48.53 लाख करोड़ रुपए है। ब्रिटेन 30.49 लाख करोड़ रुपए के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर 12.29 लाख करोड़ रुपए के साथ अमेरिका है।

इसके अलावा टॉप 10 देशों में वेस्टइंडीज, फ्रांस, हांगकांग, जर्मनी, सिंगापुर, लक्जमबर्ग, केमेन आइलैंड और बहामास शामिल हैं।

Leave a Comment