कॉमेडियन ने अर्नब पर साधा निशाना, कहा- अब क्यों नहीं बोलता- ‘पूछता है भारत’ ऑक्सीजन कहां है..

कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अलग-अलग शहरों से बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें और खबर सामने आ रही है. इस समय लोग सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की सम’स्या से जूझ रहे हैं. इस बीच एक कॉमेडियन (Rajeev Nigam Takes on Arnab) ने अर्नब गोस्वामी पर निशान साधते हुए बड़ी बात कही. दरअसल राजीव निगम ने सवाल किया कि, जो व्यक्ति हर पल जोर जोर से चि’ल्ला’ते हुए सवाल करता था वह आज कहां है.

हालांकि लगातार इस परेशानी को कम करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. सोनू सूद से लेकर अन्य फिल्म स्टार्स भी लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार की तरफ से भी लगातार इसपर काम किया जा रहा है.

आपको बता दें कि, कई फिल्म स्टार्स नेशनल मीडिया की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि, आखिर मीडिया मोदी सरकार से सवाल क्यों नहीं कर रही है. इस बीच राजीव निगम (Rajeev Nigam Takes on Arnab Goswami) ने अर्नब को निशाने पर ले लिए और बड़ा हम’ला बोला।

राजीव ने ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी की एक फोटो शेयर करते हुए उनको निशाने पर लिया। राजीव ने लिखा- अब ये भगो’ड़ा कहीं दिख रहा है? जो सारा दिन चि;ल्ला;ता था, dr’ugs, सलमान, उद्धव, रिया कहाँ हो तुम.. अब जब देश को ज़रूरत है तो क्यों नहीं पूछता तेरा अपना खुद का भारत कि ऑक्सीजन कहाँ है.. कहाँ है ऑक्सीजन, ढों’गी अब छिप के बैठा है. राजीव का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कई लोगों ने राजीव निगम का समर्थन करते हुए अर्नब गोस्वामी पर तंज कसा. लोग कह रहे हैं, यह अभी छिपे रहेंगे, सरकार से सवाल नहीं कर सकते। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- मैंने आज तक यह चैनल तो नहीं देखा, लेकिन अब अर्नब को ढूंढने का काम करता हूं.

आपको बता दें कि, भारत के कई शहरों में ऑक्सीजन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कई जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां लोग अस्पताल के बाहर टेम्पो, कार और अन्य वाहनों पर लेटकर अपना इलाज करवाते दिख रहे. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तो हजारों लोग दिन रात अपनों और पहचान वालों के लिए ऑक्सीजन और दवा के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.

अगर बात करें फिल्म स्टार्स की तो इसमें सोनू सूद तो सबसे अलग हैं. वह अब म’री’जों के लिए मसी’हा के तौर पर काम कर रहे हैं. पिछले साल लॉक डाउन में उन्होंने मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया। सोनू ने अब हर शहर तक ओक्सिजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन ड्राइव शुरू की है. कई ट्रकों में ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसरट्रेटर भरकर लोगों को मुहैया करा रहे हैं.

तो इस साल वह म’री’जों के लिए मसीहा बनकर देश के हर शहर तक ऑक्सीजन और दवाई पहुंचाने का काम कर रहे हैं. रोजाना हजारों मैसज, कॉल और ट्विटर पर उनके पास लोग मदद की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं. सोनू भी हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Comment