जितिन ने ज्वाइन की BJP, निगम ने कहा- जब फ्री में सबको वैक्सीन मिल रही है तो क्या जरूरत पड़ गई..

चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला काफी पुराना है. इधर अब जब उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले यह फेरबदल देखने को मिलने लगा है. बुधवार को कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भाजपा ज्वाइन की और इसके बाद से ही बयानबाजी जारी है. कांग्रेस के नेता ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर भी लोग मजे ले रहे हैं. इस बीच कॉमेडियन राजीव निगम (Rajeev Nigam takes on Jitin) ने भी निशाना साधा और मजेदार बात कही है.

दरअसल जबसे जितिन प्रसाद ने भाजपा ज्वाइन की है उसके बाद से लगातार बयानबाजी जारी है. आम लोगों के साथ ही भाजपा और अन्य पार्टी के नेता जितिन के भाजपा में जाने पर तंज कस रहे. तो अब राजीव निगम ने भी अपने अंदाज में निशाना साधा है.

निगम ने जितिन प्रसाद पर कसा तंज

गौरतलब है किम राजीव निगम (Rajeev Nigam takes on Jitin Prasad) पिछले काफी समय से अपने कॉमिक अंदाज में भाजपा की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. कभी वैक्सीन को लेकर तो कभी मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. तो अब उन्होंने भी जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने को लेकर तंज कसा.

राजीव ने ट्विटर पर लिखा- अब जब सबको फ्री वैक्सीन लग ही रही थी तो बीजेपी join करने की ज़रूरत क्या थी.. हो सकता है कोविन ऐप पे पहले से रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो. वहीं निगम के इस ट्वीट पर लोग भी मजेदार प्रतिक्रिया ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वैक्सीन से ज्यादा तो इस वक्त नेता डिमांड में हैं. आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब निगम ने इस तरह से भाजपा को निशाने पर लिया है. वह पिछले काफी समय से कभी वीडियो तो कभी पोस्ट के जरिये आलोचना कर रहे हैं.

भाजपा में शामिल होने के बाद की पीएम मोदी की तारीफ़

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद (Jitin Prasad Join BJP) ने कहा कि ‘आज कोई वास्तव में संस्था के तौर पर काम करने वाला दल है तो वह भाजपा है. बाकी दल, व्यक्ति विशेष और क्षेत्रीयता तक सीमित रह गए हैं.

वह कहते हैं- पीएम मोदी नए भारत का जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें मुझे भी छोटा सा योगदान करने का मौका मिलेगा.’ कांग्रेस का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि अगर आप किसी पार्टी में रहकर अपने लोगों के काम नहीं आ सकते हैं तो वहां रहने का क्या फायदा. मुझे उम्मीद है कि भाजपा समाजसेवा का माध्यम बना रहेगा.

Leave a Comment