कॉमेडियन का PM पर तंज- यह खुद ही साइंटिस्ट और मौसम वैज्ञानिक बनेंगे, जिनकी डिग्री का कोई पता नहीं

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कॉमेडियन राजीव निगम लगातार मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं. कभी वैक्सीनेशन को लेकर तो कभी अन्य मुद्दों पर. इस बीच अब उन्होंने प्रधानमंत्री का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए उनपर बड़ा हम’ला बोला है. आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से निगम एक के बाद एक वीडियो के जरिये सरकार की आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे. तो अब उन्होंने सीधे तौर पर पीएम मोदी को ही नि’शा’ने पर ले लिया।

जाहिर है आम जनता से लेकर विपक्ष इन दिनों मोदी सरकार की आलोचना करता नजर आ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. तो अब राजनेताओं के साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी तंज कस्ते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब निगम ने सीधा पीएम मोदी की डिग्री पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

राजीव निगम ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राजीव (Rajeev Nigam takes on PM Modi) ने एक वीडियो को रीट्वीट किया है जिसमे प्रधानमंत्री पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि, क्या हम सब कुछ IAS के भरोसे ही छोड़ देंगे, वह क्या अधिकारी बन गया है तो सब कुछ करेगा, यह कौन सी बड़ी ताकत बना दी है.

इस वीडियो पर राजीव निगम ने लिखा- ये खुद साइंटिस्ट बनेंगे, खुद रक्षा विशेषज्ञ बनेंगे, खुद अर्थशास्त्री बनेंगे, खुद मौसम विशेषज्ञ बनेंगे, जिनकी डिग्री का अता पता नहीं है.. और तो और खुद IAS को भी ज्ञान देंगे.. वाह बाबू जी वाह. तो अब इस ट्वीट पर लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बता दें कि, यह वीडियो पुराना है जिसको कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट को रीट्वीट कर कॉमेडियन ने तंज कसा और बड़ी बात कह दी.

बता दें कि, राजीव निगम ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमे उन्होंने किसानों का समर्थन किया। राजीव ने लिखा- कुम्भ सरकार की गलती थी, वापस लिया, IPL सरकार की गलती थी वापस लिया तो किसान आंदोलन को भी सरकार अपनी गलती मान क्यों नहीं लेती.. किसान आंदोलन में होने वाली एक एक मौ’त की ज़िम्मेदार सरकार है.

राजीव के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ उनकी बात का समर्थन कर रहे तो कुछ आलोचना करते भी नजर आ रहे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/apnarajeevnigam/status/1395441979010347009

आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब राजीव ने मोदी सरकार की आलोचना की हो. वह पिछले काफी समय से वीडियो बना बनाकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले राजीव ने वैक्सीनेशन और ऑक्सीजन की कमी को लेकर तंज किया था. साथ ही हाल ही में हुए पोस्टर विवा’द पर भी एक वीडियो के जरिये आलोचना की थी.

Leave a Comment