Gandhi Godse Movie का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखाए गए ऐसे ऐसे दृश्य की हैरान रह गए लोग

हिंदी सिनेमा में कई तरह की फिल्में बनती रही हैं. अब दिग्गज निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar santoshi Movie) 9 साल बाद एक दमदार प्रोजेक्ट के साथ लौट रहे हैं. यह फिल्म है गांधी गोडसे (Gandhi Godse Movie) एक यु’द्ध जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडया पर काफी चर्चा हो रही है. वहीं अब ट्रेलर देखने के बाद तो दो अलग अलग राय सामने आना शुरू हो गई हैं. फिल्म के ट्रेलर में गांधी और गोडसे एक दूसरे से विचारधाराओं को लेकर ल’ड़ते नजर आ रहे हैं.

लेकिन ट्रेलर के अंत में एक ऐसा ट्विस्ट दिखाया गया है जो आपको हैरान कर देगा. हालांकि वैसे तो फिल्म (Gandhi Godse Movie) के ट्रेलर में काफी कुछ हैरान करने वाला नजर आ रहा है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगा. लेकिन असल बहस यह है कि गांधी सही या गोडसे, आइये आपको बताते हैं कि फिल्म में गांधी कौन बना है.

यह भी पढ़ें: Shatrughan Sinha ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले- वो यूथ आइकन हैं, ऐसी यात्रा कोई नहीं कर सकता

विचारधारा को लेकर चल रहा संघर्ष

करीब 9 साल बाद बतौर डायरेक्टर फिर से लौटे दिग्गज निर्देशक राजकुमार संतोषी की नई फिल्म का ट्रेलर (Gandhi Godse Movie trailer) जारी कर दिया गया है. उनकी अकमिंग फिल्म गांधी-गोडसे एक यु’द्ध का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ट्रेलर देखकर कहानी कुछ ऐसी समझ आ रही है कि अगर बापू जिंदा होते तो क्या होता? 3 मिनट के इस ट्रेलर में महात्मा गांधी और गोडसे विचारों की जं’ग ल’ड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म में चिन्मय ने गोडसे की भूमिका निभाई है. तो वहीं Deepak एंटनी गांधी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई और कलाकार हैं जिनकी भूमिका में फिल्म में काफी अहम नजर आने वाली है. लेकिन अभी यह दोनों मुख्य किरदार लोगों का दिल जीत रहे हैं.

गोडसे को दिखाया हिंदुत्त्ववादी

ट्रेलर की शुरुआत तो आजादी और बंटवारे के बाद हुए दं’गों के साथ दिखाई दे रही है. जहां गोडसे गांधी को बंटवारे का जिम्मेदार मानता है और उनकी ह’त्या करने की योजना बनाता है. इस दौरान वो कहता है कि- वो हिंदुत्व पर गर्व करता है. उसके लिए वो अपनी जान दे भी सकता है और किसी की जान ले भी सकता है, इसके बाद वह कहता है- अब गांधी को मर’ना होगा, यहां पर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें: राजामौली की RRR के गाने Nacho Nacho को मिला बेस्ट सांग का अवार्ड, दुनिया भर के लोग दे रहे बधाई

बात करें फिल्म की रिलीज की तो यह शाहरुख़ की पठान के एक दिन बाद यानी 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. हालाँकि यह काफी छोटी फिल्म है, लेकिन अगर इसको लेकर राजनीति शुरू हुई तो यह अधिक चर्चा में आ जाएगी जिसके बाद दर्शक सिनेमा घरों में भी जमकर जोश दिखा सकते हैं.

ट्रेलर में गांधी को दिखाया जिंदा

फिल्म के ट्रेलर में एक सबसे दिलचस्प दृश्य दिखाया गया है. वह एक तरह से तो काल्पनिक है, लेकिन यह सवाल के साथ उसको दर्शाया गया है कि अगर बापू जिंदा होते तो क्या होता? एक तरफ ट्रेलर में बापू को अपने अंहि’सा के विचारों पर अड़े रहते दिखाया गया है. तो दूसरी तरफ गोडसे अपने विचारों को मजबूत साबित करने की कोशिश करता है.

विचारों के यु’द्ध के बीच गोडसे गांधी पर देश का बंटवारा करने का आरोप लगाता है, जिसपर बापू बताते हैं कि उनपर यह आरोप पूरी तरह से गलत है. इसके बाद नेहरू की एंट्री होती है और सुनाई देता है- बापू जिंदा हैं, यह सुनकर जेल में बंद गोडसे हैरान रह जाता है. फिर बापू गोडसे से मिलने के लिए जेल भी जाते हैं और फिर अपनी बात रखते हैं. ऐसे में यह समझ आ रहा है कि फिल्म में काफी कुछ दिलचस्प दिखाया जाने वाला है.

यहां देखें ट्रेलर: 

Leave a Comment