राजनाथ सिंह बोले- मौसम बदल चुका है..अब POK के लोग खुद कहेंगे हमें भारत में शामिल होना है..

देश में एक तरफ जहां कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. तो वहीं प’डोसी मु’ल्क अपनी ना’पाक हरकतों से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने पाकिस्तान को इशारों इशारों में करा’रा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, अब मौसम बदल चुका है. अब POK के लोग यह मांग उठाएंगे की हमें भारत में शामिल होना है. यही नहीं राजनाथ ने भारत की र’क्षा नीति को लेकर भी कई बातें कहीं हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर उन्होंने और क्या कहा है.

धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू के हालात तेजी से बदले हैं

बीजेपी ने जनता से सीधा संवाद करने के लिए वर्चुअल रैली (BJP Virtual Rally) का आयोजन किया है. आज इस कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ​जरिये जम्मू जन संवाद रैली को राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि, आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के हा’लात तेजी से बदले हैं. आगे आने वाले पांच सालों में हम जम्मू-कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल देंगे कि, पीओके से ही मांग उठेगी कि हम अब भारत के साथ रहना चाहते हैं. पीओके के लोग ही कहेंगे पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस दिन ऐसा होगा उसी दिन हमारे संसद का भी यह सं’कल्प पूरा हो जाएगा.

यह नहीं उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी खुलकर बोला. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा नीति में हो रहे बदलाव का जिक्र करते हुए कहा​​ कि, मौसम बदल चुका है. इसका असर अब इस्लामाबाद में भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान में इसकी छ’टपटा’हट साफ देखी जा सकती है. पाकिस्तान की सेना लगातार श’रारत कर रही है लेकिन भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की हर हर’कत पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर उसे जवाब भी दे रही है.

Leave a Comment