Video: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- अभी गुजरात को आजाद कराना है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा और अब..

दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. इधर राकेश टिकैत लगातार सरकार को चे’ता’वनी देते भी नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि, सरकार यह न सोचे की किसान खेती करने चला जाएगा और वापस नहीं आएगा। टिकैत ने कहा कि, हमने गर्मी का पूरा इंतजाम कर लिया है और हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच हाल ही में एक किसान महापंचायत में टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा- अभी तो गुजरात भी आजाद कराना है. इसके बाद किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचेंगे।

जाहिर है किसानों के आंदोलन के साथ ही अलग-अलग शहरों में लगातार किसान महापंचायतें भी हो रही हैं. किसान नेताओं के साथ ही कई राजनीतिक दल के लोग भी लगातार किसानों के बीच पहुंच रहे हैं. इससे मोदी सरकार की परेशानियां भी बढ़ती नजर आ रही हैं. जाहिर है आने वाले समय में कुछ राज्यों में चुनाव होने हैं. बहरहाल अब टिकैत ने गुजरात को आजाद कराने की बात भी कह दी है.

टिकैत बोले अभी गुजरात के लोगों को आजाद कराना है

किसानों के बड़े नेता बनकर सामने आये राकेश टिकैत अब मोदी सरकार को लगातार चुनौती देते नजर आ रहे हैं. एक तरफ टिकैत ने अब 40 लाख ट्रैक्टर के साथ मार्च निकालने का एलान किया हुआ है. तो दूसरी तरफ वह अलग-अलग शहरों में महापंचायत भी कर रहे हैं. बंगाल में भी जाने की बात कही है.

इस बीच अब टिकैत ने हाल ही में कहा कि, वह गुजरात भी जाएंगे, वहां के लोग बाहर निकलना चाहते हैं. टिकैत ने कहा- हम गुजरात भी जाएंगे और वहां के किसानों से मुलाकात करेंगे। अभी गुजरात आजाद नहीं हुआ है. अब हम इसे आजाद कराएंगे।तो वहीं राजस्थान में महांपचायत के दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन आने वाले बरसात के मौसम में भी जारी रहेगा।

टिकैत ने कहा- ये आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कानून बनाने तक किसान सं’घ’र्ष करेंगे। फसल क’टा’ई के बाद किसान दिल्ली कू’च करेंगे।

बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1364435257127133187

किसान 40 लाख ट्रैक्टर लेकर पहुंचेगे संसद- टिकैत

राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि अब 40 लाख ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी 40 लाख ट्रैक्टर 19 साल पुराने होंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने पुराने ट्रैक्टरों के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि नये ट्रैक्टर खरीदने को किसान को मजबूर करने के लिए रोक लगाई गई है। अब किसान भाई खेती करने के बाद दिल्ली में संसद पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में जातिवाद समीकरण बहुत गहरे हैं, इसलिए राजनीतिक और जातिवाद की बात नहीं की जाए, सिर्फ किसान की बात हो। किसान की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने किसानों से कहा कि आप आंदोलन को जिंदा रखिए।

Leave a Comment