बंगाल नतीजों पर टिकैत का बड़ा बयान, कहा- यह किसानों की जीत है, कृषि कानून अब वापस ले लें नहीं तो..

बंगाल के विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. ममता बनर्जी की पार्टी ने शानदार वापसी की है और इसके साथ ही भाजपा की पूरी मेहनत धरी की धरि रह गई. नतीजों से पहले जहां अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री खुद अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे थे. वो अब परिणाम के बाद पूरा उल्टा नजर आ रहा है. टीएमसी (TMC Leading in Bengal) को पिछले चुनाव से भी अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इस जीत के बाद से हर कोई ममता बनर्जी को बधाई दे रहा है. इस बीच टिकैत (Rakesh Tikait On Bengal Election) ने इस जीत को किसानों की जीत बताया है.

जाहिर है राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेताओं ने बंगाल में जाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था. राकेश टिकैत ने कोलकाता में महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा को एक भी वोट न देने की अपील की थी. अब इस अपील का असर कितना पड़ा है यह तो नहीं कहा जा सकता है. लेकिन बंगाल में जो परिणाम सामने आये हैं वह हर किसी को हैरान कर गए.

खुद टीएमसी के नेताओं को भी शायद इतना भरोसा नहीं होगा कि, इतनी कड़ी ट’क्क’र के बाद भी टीएमसी को पिछले चुनावों से भी अधिक सीट आ जाएगी। ऐसे में अब विपक्ष का हर बड़ा नेता ममता बनर्जी को जीत की बधाई दे रहा है. उधर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait On Bengal Election) का कहना है कि, यह जीत किसानों की नैतिक जीत है.

टिकैत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- चुनाव परिणाम किसानों की नैतिक जीत, तीनो कृषि कानून रद्द करें भारत सरकार अन्यथा संघर्ष और तेज होगा। यानी अब टिकैत एक तरह से फिर से सरकार को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि, जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक किसानों का आंदोलन रुकने नहीं वाला है. इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी बातों का समर्थन करते दिख रहे.

मोदी पर भारी पड़ीं ममता बनर्जी
Image credit: Google

यही नहीं टिकैत ने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने ममता बनर्जी की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. इस ट्वीट में लिखा- जब सत्ता अहंकारी, निरंकुश और पूंजीपतियों की वफादार हो जाये, तो जनता के पास वोट की चो’ट की ताकत ही सत्ता को सबक सिखाती है। बंगाल के सम्मानित मतदाताओं का आभार, ममता जी को जीत की हार्दिक बधाई। वहीं लोग भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसान एकता जिंदबाद और किसान नेताओं को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

हालांकि बंगाल में सबसे बड़ी सीट नंदीग्राम में बड़ा फेरबदल होता नजर आ रहा है. पहले खबर आई कि, ममता बनर्जी नंदीग्राम से 1200 वोटों से जीत गई हैं. लेकिन इसके कुछ समय बाद ही अचानक फेरबदल हुआ और शुभेंदु के जीत की खबर सामने आ गई.

इसके बाद टीएमसी ने ट्वीट कर कहा कि, अभी फैसला बाकी है कई सीटों पर मतगणना बाकी है. ऐसे में अब साफ़ नहीं हो पा रहा है कि, आखिर नंदीग्राम में क्या नतीजा आया है. बहरहाल जल्द ही यह भी साफ हो जायेगा।

Leave a Comment