राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- हमारा आंदोलन 2024 तक चलेगा, भाजपा वालों का पूरा कोर्स 3 साल का है

किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. पिछले करीब 7 महीनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर्स पर बैठे हुए हैं. किसान नेता लगातार यही कह रहे हैं कि, वह कृषि कानून वापसी के बिना घर वापसी नहीं करेंगे। अब तो किसान नेताओं ने भाजपा के खिलाफ भी खुलकर मोर्चा खोल दिया है और एक तरह से यह आंदोलन अब भाजपा के खिलाफ हो गया है. इसी कड़ी में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait on UP Election) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है और कहा कि, वह आंदोलन को 2024 तक जारी रखेंगे। उनका कहना है कि, यह सरकार तो कानून वापसी लेगी नहीं तो 24 में सरकार बदल जाएगी और कानून भी वापस हो जायेंगे।

बता दें कि, टिकैत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को जागरूक और आंदोलन को तेज करने की बात करते रहते हैं. जाहिर है इससे पहले भी टिकैत ने मोदी सरकार के खिलाफ चुनावों में प्रचार करने की बात कही है. वह साफ़ कह चुके हैं कि, अब आगामी उत्तर प्रदेश के चुनाव में यह भाजपा के खिलाफ खुलकर प्रचार करेंगे।

टिकैत बोले- 2024 तक जारी रहेगा हमारा आंदोलन
Image credit: Google

वह ट्वीट के जरिये भी लगातार भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हैं. इसी बीच उन्होंने एनडीटीवी संग खास बातचीत में अपने आंदोलन की आगे की रणनीति और चुनाव में वह क्या करने वाले हैं. इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और पूरा प्लान बताया। टिकैत (Rakesh Tikait on UP Election) ने इस दौरान कई बड़ी बातें कहीं हैं जिसमे सबसे बड़ी बात कि आंदोलन 2024 तक चलाने की तैयारी है.

जी हां टिकैत ने सवाल के जवाब में कहा कि, हमारी आगे की रणनीति यही है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पत्रकार ने आगे की रणनीति और यूपी में होने वाले चुनाव में किसानों की भूमिका से जुड़ा सवाल पूछा। इसपर टिकैत ने कहा- हम बता चुके हैं अब हम उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के खिलाफ खुलकर प्रचार करेंगे। वह कहते हैं- हमने बंगाल में जो दवाई इनको दी वह ठीक काम कर गई, अब उत्तर प्रदेश में भी हम इनको दवाई देंगे। जैसे बंगाल में इनको आराम मिल गया अब उत्तर प्रदेश में भी आराम मिलेगा। टिकैत ने कहा- भाजपा सरकार का कोर्स पूरा 3 साल का है, इनको 3 साल तक दवाई देंगे इसके इनको भरपूर आराम मिल जायेगा।

टिकैत का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ndtvindia/status/1407291203868008461

उतर प्रदेश के चुनाव में किसानों की क्या भूमिका होगी इस सवाल पर टिकैत ने कहा- गांव गांव में किसान बस इसी दिन का इन्तजार कर रहे हैं., कब भाजपा वाले प्रचार करने जाएंगे और फिर उनसे किसान बात करेंगे। वह कहते हैं किसान तो इसी दिन के इन्तजार में बैठा है अब भाजपा वाले आएं फिर उनको पता चल जाएगा। उन्होंने इशारों इशारों में यह जताना चाहा किम नेताओं का जाकर विरोध होगा। यही नहीं टिकैत ने प्रदेश में भाजपा को कितनी सीटें आएंगी यह भी बताया।

वह कहते हैं- मेरे हिसाब से भाजपा को चुनाव में 100 सीट तो मिल ही जानी चाहिए। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा- इतनी सीटें तो मिल जानी चाहिए, यह मेरा अनुमान है. यानी भाजपा को हार होने वाले है. इस बात का इशारा टिकैत ने किया। बता दें कि, हाल ही में राकेश टिकैत ने ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर नाराजगी जाहिर की थी.

टिकैत ने सरकार को दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

उन्होंने लिखा कि अब सरकार का इलाज करना पड़ेगा ये माननी वाली नहीं है. उन्होंने इसके साथ ही किसानों से ट्रैक्टर तैयार रखने को कहा है ताकि फिर से दिल्ली कू’च किया जा सके. टिकैत ने केंद्र सरकार को आंदोलन (Farmers Protest) तेज करने की चेतावनी भी दे डाली है.

बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में करीब 40 किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन को 26 जून को सात महीने पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में आंदोलन तेज होने की पूरी आ’शं’का है. किसान दिल्ली के गाज़ीपुर, टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर 26 नंवबर से धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करे और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे.

Leave a Comment