अजय अमिताभ और टाइगर पर भारी पड़ गए राम चरण, एडवांस बुकिंग में दिखाया जलवा..पढ़ें डिटेल

शुक्रवार को 3 बड़ी फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमे एक तरफ अमिताभ और अजय देवगन हैं. तो दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ और तारा अपनी हीरोपंती दिखाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इन सब के बीच साउथ सुपर स्टार राम चरण की फिल्म आचार्य भी रिलीज हो रही है. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फा’इट देखने को मिल रही है.

लेकिन उससे पहले एडवांस बुकिंग्स के जो आंकड़े सामने आये हैं उसमे फिर से साउथ बॉलीवुड पर भारी पड़ता नजर आया है.

Runway or Heropanti on 29

जी हां इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई थीं. इसमें टाइगर श्रॉफ का क्रेज तो दर्शकों में देखने को मिला है, लेकिन उधर अजय और अमिताभ स्टारर Runway 34 को लेकर खास दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है.

उधर इन दोनों ही फिल्मों से ज्यादा राम चरण की आचार्य को लेकर क्रेज देखने को मिला. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अजय देवगन की फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Ram charan Acharya Movie Bookings

बहरहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन के समाने नहीं आते तब तक स्थिति साफ होगी.

वैसे भी इस बार राम ने हिंदी में उतना प्रमोशन नहीं किया है, लेकिन RRR में उनके अभिनय को देखने के बाद लोग नई फिल्म के लिए भी बेताब हैं.

Box Office clash on 29th

उधर केजीएफ सिनेमा घरों में धमाल मचाये ही हुए है. इससे अब बॉलीवुड स्टार्स वाली दोनों फिल्मों के सामने बड़ी चुनौती देखने को मिलने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग को अगर फिल्म के कारोबार का शुरुआती पैमाना माना जाए तो फिर एक बार साउथ का सिनेमा हिंदी सिनेमा पर भारी पड़ता दिख रहा है.

Acharya Advance Bookings took over Bollywood
IC: Google

ईद पर रिलीज होने के लिए कतार में लगी फिल्मों में जिन फिल्मों की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. उनमें तेलुगू सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ नंबर वन पर है.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का उत्तर भारत में बु’रा हाल है. और, अजय देवगन की फिल्म ‘Runway 34’ के बारे में अभी शुरुआती आंकड़े तक बताने से सिनेमाघर वाले ड’र रहे हैं.

हालांकि फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की एडवांस बुकिंग हिंदी में अच्छी बुकिंग हासिल कर चुकी है. बुकिंग शुरू होते ही Heropanti 2 के 40 लाख की कमाई दर्ज हुई थी, इसके बाद अगले दो दिन में यह आंकड़ा करीब 3.5 करोड़ पहुंच गया है.

फिल्म गुजरात में खासा आकर्षण बना पा रही है. इसके अलावा मुंबई में भी अच्छा बुकिंग रिस्पॉन्स देखने को मिला है.

अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर में ‘हीरोपंती’ की 15 से 27 फीसदी तक सीटें बिकी दिख रह हैं. महाराष्ट्र के नासिक में ये बिक्री 56 फीसदी तक पहुंच रही है, लेकिन वहां सिनेमाघरों की तादाद ही बहुत सीमित है.

लेकिन राम चरण की ‘आचार्य’ का क्रेज काफी अधिक देखने को मिल रहा है. राम चरण, चिरंजीवी, अनुष्का शेट्टी जैसे सितारों की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 2.30 करोड़ रुपये रुपये दर्ज हुई.

लेकिन दो दिन में यह बढ़कर 4 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गया है जिसमे साउथ में ही सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग में अभी और जोर आने की उम्मीद है.

हालाँकि राम चरण की इस फिल्म का हिंदी बेल्ट में इस बार उतना क्रेज नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन साउथ सिनेमा के हिसाब से ही फिल्म काफी आगे निकलने जा रही है. कुल कलेक्शन काफी अधिक भी हो सकता है.

Leave a Comment