भाषा विवा’द पर RGV बोले- असल बात यह है कि बॉलीवुड वाले साउथ स्टर्स से ज’लते हैं इसलिए..

फिल्म इंडस्ट्री में बीते दिन कुछ ऐसा हुआ जो देश भर में चर्चा के विषय बना हुआ है. यही नहीं अब इस मुद्दे को लेकर साउथ और बॉलीवुड दोनों अलग होकर खड़े हो गए हैं. साउथ वालों के समर्थन में जमकर लोग बोल रहे, लेकिन सिंघम की आलोचना भी लोग कर रहे.

जी हां यह विवा’द है भाषा वाला, जो बीते दिन अजय और किच्चा के ट्विटर पोस्ट के बाद शुरू हो गया. इस मामले पर बड़े बड़े लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Ram Gopal Takes on Bollywood

राजनेताओं से लेकर स्टार्स और आम आदमी सभी अजय की एक बात को गलत बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे. तो अब राम गोपाल वर्मा जो साउथ के मशहूर निर्देशक रहे हैं. उन्होंने भी अब बॉलीवुड पर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि, बीते दिन ट्विटर पर हुए अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच जुबानी जं’ग से नए मुद्दा खड़ा हो गया है. हालांकि कई सवाल जवाब के दौर के बाद दोनों स्टार्स ने मामला खत्म कर दिया था.

Ajay devgun on South vs Bollywood
IC: Google

लेकिन अब मानों यह नया रूप ले चुका है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा. कई बड़े राजनेताओं ने भी अजय देवगन के उस ट्वीट की आलोचना की जिसमे उन्होंने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बताया था. इसी बात ने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा हुआ है.

तो अब राम गोपाल ने इस मुद्दे को एक नई बहस देने वाली बात कह दी है. जी हां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले निर्देशक RGV ने अब भाषा विवाद पर बॉलीवुड को घे’रते हुए बड़ी बात कह डाली है.

Ram Gopal Takes on Ajay devgan

उन्होंने लिखा- जमीनी सच्चाई किच्चा सुदीप सर यह है कि साउथ के स्टार्स से बॉलीवुड एक्टर्स ज’लते हैं. क्योंकि कन्नड़ डबिंग फिल्म केजीएफ -2 ने 50 करोड़ से शुरुआत की.

वर्मा ने कंपनी और सरकार जैसी बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन किया है. साथ ही उन्होंने सुदीप संजीव की इस बात का भी समर्थन किया हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है.

वर्मा ने कहा कि आप चाहते थे या नहीं, लेकिन मुझे खुशी है कि आपने यह बयान दिया. ऐसे में अब राम गोपाल की इस बात के बाद से हो सकता है यह मामला तूल पकड़ ले और अब एक नई बहस शुरू हो जाये.

उधर बात करें साउथ फिल्मों की तो पिछले कुछ महीनों में बेशक कमाल दिखाया है. लेकिन इस सफलता से हिंदी सिनेमा को लेकर जो बहस शुरू हुई है वह गलत है.

राम गोपाल ने अपने एक अन्य ट्वीट में तंज कस्ते हुए लिखा- अब अजय की फिल्म रनवे का कलेक्शन देखकर पता लग जायेगा कि इसमें कितना गोल्ड (KGF 2) है. यानी उन्होंने दोनों फिल्मों के कलेक्शन की तुलना की बात कही है.

बता दें कि कन्नड़ एक्टर सुदीप संजीव ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर हिंदी फिल्म उद्योग को लेकर कहा कि बॉलीवुड कई पैन इंडिया फिल्में बनाता है.

Ajay devgan Befetting Reply to Kiccha sudeep

जो तेलुगु और तमिल में भी रिलीज़ होती हैं लेकिन उसी पैमाने पर सफलता पाने के लिए संघर्ष करती हैं. आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह पसंद की जा रही हैं.

इसके बाद सिंघम अजय ने इस पर ट्विटर पर कन्नड़ एक्टर को टैग किया और उनसे पूछा कि वह अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों के हिंदी डब क्यों करते हैं. Kiccha Sudeep मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी.

Box Office clash on 29th

सुदीप ने तब देवगन के जवाब देते हुए कहा कि यह कमेंट उन्होंने एक अलग संदर्भ में की. यह भ’ड़’काने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था.

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, वह हमारे देश की हर भाषा को “प्यार और सम्मान” करते हैं और कहा कि उन्हें जल्द ही उनसे मिलने की उम्मीद है. हालांकि अब दोनों एक्टर्स के ट्वीट के बाद हिंदी को लेकर एक अलग बहस शुरू हो गई है.

Leave a Comment