रावण के साथ पहली बार संसद पहुंची थीं सीता, तस्वीरें खींचने के लिए पीछे पड़ गए थे फोटोग्राफर

दूरदर्शन के कई सारे ऐसे पुराने धारावाहिक हैं जिनका प्रसारण फिर से शुरू कर दिया गया है। इसमें रामानंद सागर का सीरियल रामायण (Ramayana) शामिल है और इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लोकप्रियता का आलम यह है कि रामायण के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एंट्री कर दी है और अब वह अपने फैंस से सीधे बात कर रहे हैं।

सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका (Ramayana Actress) ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं । उन्होंने एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीर तब की है, जब दीपिका और अरविंद त्रिवेदी पहली बार संसद पहुंचे थे. दोनों के संसद पहुंचते ही फोटोग्राफर के बीच उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ दिखाई दे रही थी।

आपको बता दें कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है ‘लंकेश्वर में पहली बार संसद में प्रवेश करते समय की पुरानी यादें’.

हाल ही में दीपिका ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ओर तस्वीर शेयर की है. यह फोटो उस समय की है, जब दीपिका गुजरात के वडोदरा सीट से चुनाव के लिए खड़ी हुई थी। इस तस्वीर में उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि दीपिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वडोदरा सीट से चुनाव के लिए खड़ी हुई थी. मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं। फिर लालकृष्ण आडवाणी और मैं और साथ मे चुनाव के इंचार्ज नलिन भट्ट। आपको बता दें कि नब्बे के दशक में दीपिका बहुत ज्यादा लोकप्रिय थी। हमसे के चलते 1 साल 1991 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वड़ोदरा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और उन्हें जीत भी हासिल हुई थी।

Leave a Comment