रामायण में सीता माता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने PM मोदी को बताया आज का राम

दूरदर्शन का बहुचर्चित पौराणिक कार्यक्रम रामायण और इससे जुड़े कलाकार पिछले काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरियल में अरुण गोविल ने राम का किरदार और दीपिका (Dipika Chikhlaia) ने सीता का किरदार निभाया था. साथ में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। रामायण सीरियल के दोबारा प्रसारण पर इन सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। सीता माता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री (Ramayna Actress) भी सोशल मीडिया और इंटरव्यू में खुलकर अपने दिल की बात दर्शकों से करते हुए नजर आ रही हैं।

इस बीच अभिनेत्री दीपिका (Ramayana actress Dipika) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर एक बेहद ही खास बात बोली है। जिसकी वजह से वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. दरअसल दीपिका ने हाल ही में बीबीसी हिंदी से बात करते हुए कई सारी बातों को साझा किया। उन्होंने रामायण सीरियल को मिल रहे प्यार को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने आज के वक्त के राम और रा’वण भी बता दिए हैं।

आज के समय के राम हैं पीएम मोदी

इस इंटरव्यू में जब दीपिका (Dipika chikhalia) से पूछा गया कि वह आज के समय में रा’वण किसे मानती है। तो इस पर उनका जवाब ला’लच था। उन्होंने कहा कि लालच आज के समय में सबसे बड़ा रा’वण है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आज के दौर में राम कौन है तो उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में जवाब दिया कि आज के समय में राम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगते हैं।

दीपिका ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन कुछ अच्छा करने के लिए कोशिश करते हैं। इसीलिए आज के समय के राम नरेंद्र मोदी हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका (Dipika chikhalia) का यह बयान काफी ज्यादा चर्चा में है। कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Leave a Comment