देश में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों से लोग फिर परेशान नजर आ रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. आपको बता दें कि, पिछले साल जब लॉकडाउन लगा था तो रामानंद सागर की रामायण (Ramayana Re Telecast on TV) का प्रसारण किया गया था और इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड ध्व’स्त कर दिए थे।
इसी बीच अब खबर यह है कि एक बार फिर Ramayan का प्रसारण शुरू होने जा रहा है। इस बार इस सीरियल को स्टार भारत चैनल पर किया जाना है. यह शो शाम को 7 बजे आएगा। जी हां खबर है कि, अब यह जल्द ही शुरू होने वाला है और एक बार दर्शकों को टीवी पर यह खास सीरियल देखने को मिलने वाला है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने 21 अप्रैल को राम नवमी का त्योहार आ रहा है। ऐसे में अपने आराध्य देव भगवान श्री राम के प्रति भारतवासियों की श्रद्धा च’र’म पर होगी। रामायण में विभिन्न भूमिकाएं निभा चुके कलाकार आज घर-घर में जाने जाते है। राम लक्ष्मण, सीता और रावण की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया और अरविंद त्रिवेदी को देखा गया है।
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान रामायण (Ramayana Re Telecast on TV) खूब देखी गई थी। दादा-दादी और माता-पिता को जहां अपने पुराने दिन याद आए, वहीं नई पीढ़ी के लिए यह भगवान राम और रामाणय को समझने को एक शानदार मौका रहा।

प्रसारण के साथ ही सोशल मीडिया पर भी रामायण की जबरदस्त चर्चा हुई। इसके कलाकार एक बार भी फिर सुर्खियों में रहे। पिछले साल रामायण की स्टार कास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आई थी, जिसमें शो के राम-लक्ष्मण और सीता पूरे 33 साल बाद किसी मंच पर साथ दिखाई दिए थे। ‘रामायण’ का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये सीरियल सुपरहिट रहा था।
यही नहीं हाल ही में इस सीरियल में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले ‘अरुण गोविल’ ने भाजपा का दामन भी थाम लिया। वहीं दूसरी तरफ बात करें तो अब इस सीरियल के सभी किरदार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगे हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी बढ़ गई है.